S. Jaishankar Statement Against Pakistan: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मंगलवार को ब्रसेल्स में एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पाकिस्तान को टेररिस्तान करार दिया. साथ ही ग्लोबल कम्यूनिटी से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद और परमाणु ब्लैकमेल के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने चाहिए.
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास के साथ बात करते हुए जयशंकर ने कहा, “यह दो देशों के बीच कोई पारंपरिक संघर्ष नहीं है. यह भारत की आतंकवाद के खतरे और उसके ऑपरेट होने के खिलाफ सीधा प्रतिक्रिया है. इसे भारत-पाकिस्तान के नजरिए से नहीं, बल्कि भारत और टेररिस्तान के रूप में देखा जाना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि आतंकवाद के हर स्वरूप के लिए जीरो टॉलरेंस होना चाहिए. साथ ही, किसी भी सूरत में परमाणु अटैक को लेकर दी जा रही धमकी को स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. यह पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है.” बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए.
जयशंकर ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान ने फिर उकसाया, तो जवाब और भी कठोर होगा. हमारा जवाब सीमाओं से बंधा नहीं है. वो चाहे पाकिस्तान के कितने भी अंदर हों, हम वहां पहुंच सकते हैं.”
जयसंकर ने कहा कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 8 बड़े एयरबेस तबाह हो गए. यह गूगल सैटेलाइट से साफ देखा जा सकता है कि उनके रनवे और हैंगर तबाह हो चुके हैं. जयशंकर ने कहा, “यूरोप में भी आतंकवाद होता है, लेकिन कोई यूरोपीय देश इसे राज्य नीति की तरह नहीं अपनाता. पाकिस्तान का आतंक को समर्थन इसे भारत के लिए विशिष्ट चुनौती बनाता है.”