Punjab University Rank: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में अपनी रैंकिंग में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. गुरुवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, क्षेत्रीय निजी विश्वविद्यालयों की तुलना में पीयू ने अपना दबदबे को बरकरार रखा है. सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज 2025-26, में 587वें स्थान से चढ़कर 2025 में 503वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू), घड़ूआं 691-700 के ब्रैकेट से 575वें स्थान पर पहुंच गया.
हालांकि पंजाब का पिछले साल भी दबदबा रहा था. जब 100 में से 7 अकेले पंजाब के यूनिवर्सिटियों के नाम शामिल थे. इससे वहां के छात्रों का भी मनोबल और बढ़ा है और साथ ही उनका भरोसा भी.
पंजाब की यूनिवर्सिटियों ने 2024 की नेशनल रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन किया है. हालांकि इनोवेशन और कानूनी शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता बनी हुई है. फिर भी, यह रैंकिंग इस बात का संकेत है कि पंजाब उच्च शिक्षा में देशभर में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है.
The wait is over!
— QS World University Rankings (@worlduniranking) June 19, 2025
The QS World University Rankings 2026 are officially live, featuring over 1500 universities worldwide.
Did your top choice climb to the top this year?
Visit https://t.co/EvZxJoQku7 to find out where your dream school ranks.#QSWUR2026 #TopUnis #StudyAbroad pic.twitter.com/DaxY67TbDU