menu-icon
India Daily

Punjab University Rank: देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटियों में पंजाब का दबदबा, चौंका देगी इस साल की रिपोर्ट

हालांकि पंजाब का पिछले साल भी दबदबा रहा था. जब 100 में से 7 अकेले पंजाब के यूनिवर्सिटियों के नाम शामिल थे. इससे वहां के छात्रों का भी मनोबल और बढ़ा है और साथ ही उनका भरोसा भी. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Punjab University Rank 2024
Courtesy: Pinterest

Punjab University Rank:  पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में अपनी रैंकिंग में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है. गुरुवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, क्षेत्रीय निजी विश्वविद्यालयों की तुलना में पीयू ने अपना दबदबे को बरकरार रखा है. सोलन स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज 2025-26, में 587वें स्थान से चढ़कर 2025 में 503वें स्थान पर पहुंच गया, जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (सीयू), घड़ूआं 691-700 के ब्रैकेट से 575वें स्थान पर पहुंच गया. 

हालांकि पंजाब का पिछले साल भी दबदबा रहा था. जब 100 में से 7 अकेले पंजाब के यूनिवर्सिटियों के नाम शामिल थे. इससे वहां के छात्रों का भी मनोबल और बढ़ा है और साथ ही उनका भरोसा भी. 

2024 टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटियां और उनकी रैंक

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली – ऑल इंडिया रैंक 32
  • थापर इंस्टिट्यूट, पटियाला – रैंक 43
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा – रैंक 45
  • IIT रोपड़ – रैंक 48
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ – रैंक 60
  • IISER, मोहाली – रैंक 64
  • PAU, लुधियाना – रैंक 80

मेडिकल और फार्मेसी श्रेणी में भी शानदार प्रदर्शन

  • PGI चंडीगढ़ – मेडिकल में 2nd रैंक
  • DMC लुधियाना – 40वीं रैंक
  • GMCH सेक्टर-32, चंडीगढ़ – 35वीं रैंक
  • पंजाब यूनिवर्सिटी – फार्मेसी में 7वां स्थान
  • NIPER, मोहाली – 9वां स्थान
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी – 20वां स्थान
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला – 46वां स्थान

अन्य प्रमुख रैंकिंग

  • मैनेजमेंट कैटेगरी में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 36वां स्थान
  • आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में 13वां स्थान
  • चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर – 30वां स्थान
  • स्टेट यूनिवर्सिटीज में पंजाब यूनिवर्सिटी – 5वां स्थान

पंजाब की यूनिवर्सिटियों ने 2024 की नेशनल रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन किया है. हालांकि इनोवेशन और कानूनी शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता बनी हुई है. फिर भी, यह रैंकिंग इस बात का संकेत है कि पंजाब उच्च शिक्षा में देशभर में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है.

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026