menu-icon
India Daily

पंजाब में होगी आंगनवाड़ी केंद्रों की सख्त निगरानी, क्या है मान सरकार का नया आदेश? जानें

सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
bhagwant Mann government issued instructions to strict monitoring of Punjab Anganwadi centers

पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को और प्रभावी बनाने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने कहा, "किसी भी समाज की प्रगति उस समाज के गरीब, बुजुर्ग और नारी वर्ग की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा पर निर्भर करती है."

आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा और निर्देश

चंडीगढ़ के किसान भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डॉ. बलजीत कौर ने आंगनवाड़ी केंद्रों, 'अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन', मिशन वात्सल्य, पोषण ट्रैकर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों जैसे मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों और शौचालयों का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए. मंत्री ने कहा, "आंगनवाड़ी केंद्रों की दैनिक मॉनिटरिंग करना प्रत्येक जिला अधिकारी की जिम्मेदारी है. जो केंद्र नियमित रूप से नहीं खुल रहे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए."

पोषण ट्रैकर और बाल भिक्षावृत्ति मुक्ति पर जोर

डॉ. बलजीत कौर ने पोषण ट्रैकर ऐप को शीघ्र लागू करने और आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन में तेजी लाने के आदेश दिए. उन्होंने मिशन वात्सल्य के तहत बाल भिक्षावृत्ति मुक्ति और पुनर्वास अभियान को व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व करने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही स्पेशलाइज्ड अडॉप्शन एजेंसियों के काम की समीक्षा करते हुए पिछले तीन वर्षों में गोद लेने की प्रक्रिया की जानकारी ली.

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान, लापरवाही पर कार्रवाई

मंत्री ने निर्देश दिए कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाए, जबकि कमजोर प्रदर्शन वाले जिला अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा, "पंजाब सरकार महिला सशक्तिकरण, बुजुर्गों की देखभाल और बाल विकास के लिए वचनबद्ध है."