menu-icon
India Daily

सोनभद्र में बड़ा खदान हादसा, हेवी ब्लास्टिंग से धंसी जमीन; 15 मजदूर दबे और 3 की मौत

यूपी के सोनभद्र के ओबरा स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ. कृष्णा माइनिंग स्टोन की खदान अचानक धंसने से ड्रिलिंग कर रहे कई मजूदर दबे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Sonbhadra Mine Accident India Daily
Courtesy: x

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब कृष्णा माइनिंग स्टोन की खदान अचानक धंस गई. हादसे के समय 18 मजदूर वहां काम कर रहे थे. ड्रिलिंग चल ही रही थी कि करीब 150 फीट की ऊंचाई से पहाड़ का भारी हिस्सा टूटकर मजदूरों पर गिर गया. दो मजदूर तो किसी तरह जान बचाकर हट गए, लेकिन 16 मजदूर अंदर ही दब गए. 

रात में रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और अब तक 3 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 15 अभी भी मलबे के अंदर फंसे होने की आशंका है. खदान के अंदर पानी भरा होने और रास्ता बेहद खराब होने की वजह से बचाव कार्य में भारी दिक्कतें आ रही हैं. मशीनों की मदद से पत्थर व गिट्टी डालकर रास्ता बनाया जा रहा है, ताकि टीम मलबे तक पहुंच सके. रात होने के बाद बड़ी लाइटें लगाई गईं, जिसके बाद करीब 8:15 बजे रेस्क्यू शुरू हो पाया.

कई अधिकारी मौके पर पहुंचे 

घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अफसरों को मौके पर भेजने का आदेश दिया. एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, मंडलायुक्त राजेश प्रकाश, आईजी आरपी सिंह और एसपी अभिषेक वर्मा सहित कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जिलाधिकारी बीएन सिंह भी कई बार मौके पर जाकर राहत कार्य की निगरानी करते रहे. हादसे में बचकर निकले मजदूर छोटू यादव ने बताया कि उसके दो सगे भाई संतोष और इंद्रजीत भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश 

उसने बताया कि पहाड़ इतनी तेजी से गिरा कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. डीएम बीएन सिंह ने रात में पुष्टि की कि अब तक दो मजदूरों की मौत की जानकारी मिली है, हालांकि बाद में एक और शव मिलने से संख्या बढ़ गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वागीश सिंह को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.