menu-icon
India Daily

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, आंगनबाड़ी वर्करों के कल्याण पर फोकस, जल्द मिलेंगे स्मार्टफोन

पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की मांगों पर गंभीरता से कदम बढ़ाते हुए स्मार्टफोन, वेतन सुधार, भत्तों में बढ़ोतरी और भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में बातचीत सकारात्मक रही.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
punjab india daily
Courtesy: social media

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार जहां सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएँ चला रही है, वहीं आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की सुविधाओं को सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है.

इसी दिशा में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पंजाब सिविल सचिवालय में विभिन्न आंगनवाड़ी यूनियनों से मुलाकात की. बैठक में वर्करों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई और सरकार ने कई मुद्दों पर जल्द समाधान का भरोसा दिया. यूनियनों ने सरकार के सकारात्मक रुख की सराहना की.

स्मार्टफोन और वेतन सुधार पर सरकार का आश्वासन

बैठक के दौरान डॉ. बलजीत कौर ने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार जल्द ही आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाएगी. इससे आंगनवाड़ी स्तर पर काम अधिक पारदर्शी और प्रभावी बन सकेगा. इसके अलावा, वेतन वृद्धि तथा मोबाइल भत्ते में बढ़ोतरी की मांगों पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सरकार जायज़ मांगों के समाधान को प्राथमिकता दे रही है, ताकि वर्करों का मनोबल और उत्साह बढ़े.

मांगों का विभागीय और सरकारी स्तर पर समाधान

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यूनियनों द्वारा रखी गई सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना गया है. उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों का समाधान विभागीय स्तर पर संभव है, उन्हें जल्द लागू किया जाएगा. वहीं जिन मामलों में सरकार स्तर पर निर्णय आवश्यक है, उनकी प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाएगी. विभाग का उद्देश्य है कि कामकाज से जुड़े अवरोध जल्द दूर किए जाएँ, ताकि सेवाएँ बिना रुकावट जारी रहें.

भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने पर सहमति

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा. इससे न केवल सभी रिक्त पद भरे जा सकेंगे, बल्कि कार्य की गुणवत्ता और सुचारु सेवा वितरण भी सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी कई बार कार्यों को प्रभावित करती है, इसलिए सरकार इस प्रक्रिया को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है.

यूनियनों ने जताया आभार, महत्वपूर्ण मांगें स्वीकार

आंगनवाड़ी यूनियनों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्री डॉ. बलजीत कौर का धन्यवाद किया कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मांगों को सकारात्मक तरीके से स्वीकार किया है. इनमें पिछले महीनों का लंबित वेतन एरियर जारी करना, भर्ती शुरू करना, तथा मृत्यु या गंभीर बीमारी की स्थिति में आश्रितों को नौकरी देने के नियमों में संशोधन करना शामिल है. यूनियनों ने कहा कि सरकार का यह रवैया जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत देगा.

आंगनवाड़ी प्रणाली को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता

मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास ढांचे को मजबूत बनाने में आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. सरकार उनके अधिकारों, सुविधाओं और सुरक्षित कार्य वातावरण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास प्रताप, निदेशक शेना अग्रवाल, उप निदेशक अमरजीत सिंह, सुखदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. सरकार ने कहा कि यह संवाद आगे भी जारी रहेगा ताकि जमीनी समस्याओं का समय पर हल मिल सके.