menu-icon
India Daily

नशा मुक्त राज्य की ओर तेजी से बढ़ते पंजाब के कदम, मोगा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किया 'कास्को ऑपरेशन'

पुलिस ने इस अभियान को और व्यापक करने की योजना बनाई है, जिसमें अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की छापेमारी की जाएगी. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे नशा मुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Moga police started Kasco Operation against drug smugglers

मोगा पुलिस ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए 'कास्को ऑपरेशन' नामक एक विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत गुरुवार (19 जून, 2025) को लगभग 150 पुलिसकर्मियों ने निहाल सिंह वाला उपमंडल के कई गांवों में संदिग्ध नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की. इस ऑपरेशन का उद्देश्य नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना और इसे जड़ से खत्म करना है.

'कास्को ऑपरेशन' की शुरुआत

मोगा के डीएसपी अनवर अली ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "आज सुबह निहाल सिंह वाला पुलिस ने 'कास्को ऑपरेशन' के तहत निहाल सिंह वाला उपमंडल के कई गांवों में कार्रवाई की और संदिग्ध नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई. कोई भी नशा तस्कर बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान बिना रुके जारी रहेगा." इस ऑपरेशन के जरिए पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं.

नशा मुक्ति की दिशा में पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता

मोगा पुलिस का यह अभियान पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य राज्य को नशा मुक्त बनाना है. इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध स्थानों पर गहन तलाशी ली और नशा तस्करी से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करने का प्रयास किया. डीएसपी अनवर अली ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर और सख्ती से चलाया जाएगा ताकि नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके.

स्थानीय लोगों ने किया पहल का स्वागत

पुलिस ने इस अभियान को और व्यापक करने की योजना बनाई है, जिसमें अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की छापेमारी की जाएगी. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे नशा मुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना है. मोगा पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है.