menu-icon
India Daily

छुट्टियों के दौरान पंजाब शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला! 126 क्लर्क बने सीनियर असिस्टेंट, जानें पूरी डिटेल

126 क्लर्कों की पदोन्नति से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ने की पूरी संभावना है. छुट्टियों के दौरान लिया गया यह फैसला इस बात का संकेत है कि विभाग सुचारू संचालन को लेकर प्रतिबद्ध है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Punjab Education Board
Courtesy: Pinterest

पंजाब शिक्षा बोर्ड ने वहां के सरकारी कर्मचारी को गुड न्यूज दी है. एक दो नहीं बल्की 100 से अधिक कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ है. इसकी जानकारी खुद सरकार की तरफ से दी गई है. बोर्ड ने स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के बीच एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 126 क्लर्कों को पदोन्नत कर सीनियर असिस्टेंट बना दिया है. इस कदम से राज्य के शिक्षा तंत्र को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है. इससे जहां कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी, वहीं कार्यालयी कामकाज में भी रफ्तार देखने को मिलेगी.

गुरुवार को जारी प्रेस बयान में पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन पदोन्नतियों से जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) के दफ्तरों में खाली पड़े सीनियर असिस्टेंट के पद भर दिए जाएंगे. यह निर्णय बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की दिशा में एक ठोस पहल माना जा रहा है.

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई, कर्मचारियों को दी प्रेरणा

हरजोत सिंह बैंस ने सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी पहले से बढ़ गई है. उन्होंने पदोन्नत सीनियर असिस्टेंट्स से उम्मीद जताई कि वे अपने कार्य में उत्कृष्टता दिखाएंगे और शिक्षा विभाग को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएंगे. साथ ही उन्होंने इस मौके को करियर ग्रोथ का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

प्रशासनिक कार्यों में आएगी तेजी

पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा 126 क्लर्कों की पदोन्नति को सिर्फ एक सामान्य प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी कदम माना जा रहा है. इससे न केवल विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ेगी, बल्कि कार्यालयों की कामकाजी रफ्तार भी बेहतर होगी. छुट्टियों के दौरान लिया गया यह निर्णय इस बात का साफ संकेत है कि विभाग प्रशासनिक संचालन को निरंतर सुचारू बनाए रखने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.