menu-icon
India Daily

Amritpal Singh Missing: झूठ पर झूठ बोलता रहा पाकिस्तान, 9 दिन बाद कबूला भारतीय किसान की गिरफ्तारी, जानें कैसे खुला राज

Amritpal Singh Missing: फिरोजपुर के किसान अमृतपाल के बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने पहले झूठ बोला, लेकिन अब माना कि वह बॉर्डर पार कर गया था. उसे हिरासत में लिया गया है और बीएसएफ उसे छुड़ाने के लिए फ्लैग मीटिंग कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Amritpal Singh Missing
Courtesy: social media

Amritpal Singh Missing: पंजाब के फिरोजपुर जिले से लापता किसान अमृतपाल सिंह को लेकर 9 दिन बाद पाकिस्तान ने आखिरकार सच कुबूल कर लिया है. 23 साल के अमृतपाल सिंह, जो जीरो लाइन के पास स्थित अपने खेत में काम करने गया था, अब पाकिस्तान की पंजाब पुलिस की हिरासत में है. BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ इस संबंध में फ्लैग मीटिंग की और अब उसे सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.

राणा पंजग्रेन गांव का निवासी अमृतपाल 21 जून को अपनी खेती योग्य भूमि पर गया था जो कि भारत-पाक सीमा की फेंसिंग के पार स्थित है. BSF नियमों के अनुसार, उसने रजिस्टर में अपने जाने की सूचना दी थी. लेकिन शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने चिंता जताई. BSF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने पहले किसी भी भारतीय नागरिक की मौजूदगी से इनकार कर दिया.

FIR और सरकारी प्रयास

22 जून को अमृतपाल की गुमशुदगी को लेकर गुरु हरसहाय थाने में FIR दर्ज की गई. इसके बाद लगातार दबाव और बातचीत के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने स्वीकार किया कि अमृतपाल उनकी सीमा में घुस आया था और उन्हें हिरासत में लिया गया है.

पिता को बेटे की वापसी की उम्मीद

अमृतपाल के पिता जुगराज सिंह का कहना है, 'हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा बेटा सुरक्षित वापस आएगा. सरकार और BSF हमारी मदद कर रहे हैं.' इस मामले में पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने विदेश मंत्री एस. विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने कहा, 'एक भारतीय नागरिक को पाकिस्तान में बंदी बनाकर रखना अंतरराष्ट्रीय मानकों के खिलाफ है. भारत सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.'

क्या कहती है BSF?

BSF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लैग मीटिंग्स के जरिए पाकिस्तान से बातचीत चल रही है और अमृतपाल को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.