menu-icon
India Daily

मजीठिया की गिरफ्तारी से घबरा गए हैं बादल, उन्हें डर है कि कहीं अगला नंबर उनका ना आ जाए: बलतेज पन्नू

पन्नू ने बताया कि मजीठिया के यहां छापे के दौरान सामने आई कंपनियों की जानकारी ने सुखबीर बादल की चिंता बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sukhbir Singh Badal is scared of Majithias arrest aap leader Baltej Pannu said

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता बलतेज पन्नू ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर तीखा हमला बोला है. बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर सुखबीर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पन्नू ने कहा कि उनकी बातों में घबराहट साफ झलक रही है. पन्नू ने कहा,“बादल की बातों से स्पष्ट तौर पर घबराहट झलक रही है, उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं अब अगला नंबर उनका न आ जाए.” 

गलत काम का बुरा नतीजा होता है

पन्नू ने बताया कि मजीठिया के यहां छापे के दौरान सामने आई कंपनियों की जानकारी ने सुखबीर बादल की चिंता बढ़ा दी है. पन्नू ने आगे कहा, “उन्हें उन कंपनियों से डर लगने लगा है, जिनकी डिटेल्स सामने आई हैं.” उन्होंने कहा कि सुखबीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बेचैनी साफ दिख रही थी, क्योंकि “उन्हें पता है कि गलत कामों का नतीजा गलत ही होता है.”

अकाली दल के शासन पर उठाए सवाल

पन्नू ने अकाली दल के 2007 से 2017 तक के शासनकाल पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान अकाली दल ने पंजाब में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. पन्नू ने आरोप लगाया, “इन लोगों ने कोटकपूरा में निहत्थे और शांतिप्रिय ढंग से प्रदर्शन कर रहे संगतों पर गोलियां चलवाईं. उन पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले चलवाए.”  उन्होंने सुखबीर के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “सुखबीर कहते हैं कि इतनी सुबह पुलिस छापे मारने नहीं जाती, पर उन्हें याद होना चाहिए कि कोटकपूरा में सुबह में ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गंदे पानी की बौछारें और लाठियां बरसाई थीं.”

अहंकार और बर्बादी

पन्नू ने कहा कि सत्ता में रहते हुए सुखबीर इतने अहंकारी हो गए थे कि वे 25 साल तक बिना चुनाव के शासन की बात करते थे. आप नेता ने कहा, “वह यह भी भूल गए कि चुनाव हर पांच साल बाद होता है, 25 साल बाद नहीं. उस अहंकार में ही उन्होंने पंजाब को बर्बाद किया.” पन्नू ने कहा. अब सुखबीर और उनके सहयोगियों का असली चेहरा उजागर हो चुका है, जिससे उनकी घबराहट बढ़ रही है.