menu-icon
India Daily

Khajuraho Emergency landing: खजुराहो हवाई अड्डे पर टला बड़ा हादसा, ट्रेनी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दोनों पायलेट सुरक्षित

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल  गया. यहां एक ट्रेनी विमान को आपातकालीन स्थिति में रनवे पर उतारा गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Khajuraho Airport Flight Emergency landing
Courtesy: x

Khajuraho Airport Flight Emergency landing: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल  गया. यहां एक ट्रेनी विमान को आपातकालीन स्थिति में रनवे पर उतारा गया. इस विमान में एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे. गनीमत रही की इस घटना में दोनों सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई. 

खजुराहो हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारी संतोष सिंह ने बताया, “लैंडिंग के दौरान विमान के पीछे के टायर नहीं खुले, जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.'' इस तकनीकी खराबी के चलते विमान का संतुलन बिगड़ गया, और इसे रनवे से हटकर पास के खेत में उतारना पड़ा. लैंडिंग के दौरान विमान का दाहिना पंखा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही हवाई अड्डे की सुरक्षा और मेडिकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं. ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पायलट और ट्रेनर को सुरक्षित बाहर निकाला. 

विमान के संतुलन में आई खराबी

अधिकारियों के अनुसार, उड़ान के दौरान ही विमान का संतुलन बिगड़ने की समस्या सामने आई थी. इसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया गया. लैंडिंग के समय पीछे का पहिया जाम हो गया, जिसके कारण विमान रनवे से नीचे उतरकर खेत में चला गया. संतोष सिंह ने आगे बताया, “खजुराहो में फ्लाइंग क्लब द्वारा बच्चों को उड़ान की ट्रेनिंग दी जाती है. इस दौरान प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर VT-VPI के पीछे के व्हील में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यह नहीं खुल सका.''

स्टाफ की तत्परता से बची जान 

घटना की सूचना मिलते ही हवाई अड्डा प्राधिकरण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान मौके पर पहुंचे। उनकी त्वरित कार्रवाई और समन्वय के कारण स्थिति को नियंत्रित किया गया. फ्लाइंग एकेडमी को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.