menu-icon
India Daily

सावधानी बरतें...मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने शादी के फैसले को लेकर दी चेतावनी

मेघालय हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वैवाहिक व्यवस्थाओं में अधिक जांच और सतर्कता बरतने का आह्वान किया है. सीएम यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, सोनम रघुवंशी- राजा रघुवंशी की घटना समाज के लिए एक सबक है और साथ ही यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mohan Yadav
Courtesy: Social Media

इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई. आरोप पत्नी और उसके प्रेमी पर लगी है. इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को गहरी पीड़ा व्यक्त की और इस घटना का हवाला देते हुए विवाह संबंधी निर्णयों के प्रति सख्त चेतावनी जारी की.

मेघालय हत्याकांड के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वैवाहिक व्यवस्थाओं में अधिक जांच और सतर्कता बरतने का आह्वान किया है. सीएम यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, सोनम रघुवंशी- राजा रघुवंशी की घटना समाज के लिए एक सबक है और साथ ही यह एक बहुत ही दर्दनाक घटना है. यह हमें कई सबक सिखाती है. जब दो परिवार शादी के माध्यम से एक साथ आते हैं, तो चीजों का बहुत बारीकी से ध्यान रखने की जरूरत होती है. बच्चों को इतनी दूर जाने देने के बारे में भी सोचने की जरूरत है. मैं इस घटना से आहत हूं.

उन्होंने कहा कि वे विवाह प्रस्तावों को अंतिम रूप देते समय अत्यधिक सावधानी बरतें तथा ऐसे विवाहों के व्यापक निहितार्थों पर विचार करें. इससे पहले आज इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश दंडोतिया ने पुष्टि की कि हत्या के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, राज सिंह कुशवाह और आनंद के रूप में हुई है.

दंडोतिया ने बताया, "चारों आरोपी फिलहाल इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में हैं. शिलांग पुलिस ने उनसे पूछताछ की. कल तीनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड ली गई. आज चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद शिलांग पुलिस आज चारों आरोपियों को अपने साथ ले जाएगी.

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी को सोमवार को वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक ढाबे के पास पाया गया. उसे गाजीपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया और बाद में मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. इंदौर के रहने वाले राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे. राजा का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले में मिला, जिसके बाद सोनम की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया, जिसके बारे में शुरू में संदेह था कि उसका अपहरण कर लिया गया है.