Sonam Raghuvanshi Case Update: मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने देश को चौंका दिया. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है और पुलिस हिरासत में है. पूछताछ में सोनम कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही है. शादी के कुछ दिनों बाद ही पति की हत्या में नाम आना इस कहानी को सनसनीखेज बना रहा है. पुलिस जांच में कई अहम बातें सामने आ रही हैं.
पुलिस सूत्रों का मानना है कि सोनम ने अपने पति राजा को केवल एक मोहरे की तरह इस्तेमाल किया. शुरूआती जांच में सामने आया कि सोनम न सिर्फ राज कुशवाहा के साथ मिलकर यह साजिश रच रही थी, बल्कि वह किसी तीसरे व्यक्ति के साथ भागने की योजना भी बना रही थी.
अब तक माना जा रहा था कि सोनम और राज कुशवाहा प्रेमी हैं और दोनों ने मिलकर यह खौफनाक साजिश रची. लेकिन जांच में यह बात सामने आ रही है कि राज को भी सोनम ने सिर्फ इस्तेमाल किया. वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, 'सोनम ने राज को प्यार का झांसा दिया और बाकी आरोपियों को पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया.'
यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि वह तीसरा व्यक्ति कौन है, जिसके लिए सोनम ने यह हत्या करवाई. सोनम के परिवार और उसके जानने वालों का कहना है कि सोनम और राज के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था. राज तो सोनम को ‘दीदी’ कहता था और वह उसे राखी भी बांध चुकी थी.
शिलॉन्ग पुलिस जल्द ही सोनम और अन्य आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी. साथ ही, उन्हें इंदौर भी लाया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि हत्या के बाद सोनम कहां-कहां गई और किससे मिली. बुधवार को सूत्रों के हवाले से खबर आई कि सोनम ने पुलिस द्वारा दिखाए गए सबूतों को देखकर अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हालांकि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई है और कई परतें खुलना बाकी हैं.