menu-icon
India Daily

Honeymoon Murder Case: मंगलसूत्र और अंगूठी ने सुलझाया राजा रघुवंशी मर्डर केस! इस हुआ सनसनीखेज खुलासा

Honeymoon Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाने में सूटकेस में मिले कुछ गहनों ने अहम भूमिका निभाई है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Honeymoon Murder Case

Honeymoon Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान हुई सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाने में सूटकेस में मिले कुछ गहनों ने अहम भूमिका निभाई है. सोनम रघुवंशी ने सूटकेस में अपना मंगलसूत्र छोड़ दिया था जिससे केस में अहम भूमिका निभाई. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंग्रांग ने बुधवार को यह खुलासा किया.

गहने ने खोला राज: इस मामले में पुलिस को असली सफलता तब मिली जब पुलिस ने सोहरा होमस्टे में छोड़े गए सूटकेस से एक अंगूठी और सोनम का मंगलसूत्र बरामद किया. डीजीपी नोंग्रांग ने बताया कि उन्होंने सोनम का मंगलसूत्र और एक अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया जिसे सोनम ने सोहरा के होमस्टे में ही छोड़ दिया था. इससे पुलिस का शक सोनम पर गहरा हो गया कि उसने मर्डर से पहले शादी की निशानियों को होमस्टे में ही छोड़ दिया था.

राजा की बेरहमी से हुई हत्या:

होमस्टे से निकलने के बाद राजा और सोनम ने अपना स्कूटर वापस लिया और वेइसाडोंग फॉल्स की ओर चल पड़े. जांचकर्ताओं का कहना है कि यहीं पर राजा की तीन हत्यारों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी जिसमें उसकी पत्नी की मौजूदगी में. एक स्थानीय टूर गाइड ने पुष्टि कर बताया है कि उसने नोंग्रियाट से उतरते समय कपल को तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा था, जिससे पुलिस का शक मजबूत हो गया. 

एक अधिकारी ने बताया, "आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और सभी सबूतों के साथ, इनकार करने की कोई गुंजाइश नहीं है." शिलांग की एक अदालत ने सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

राजा का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला था. सोनम की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया, जिसने बाद में 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया - अपराध स्थल से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर. उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर को भी उसी दिन गिरफ्तार किया गया.