menu-icon
India Daily

Sonam Raghuvanshi Confession: सुलझ गई सोनम रघुवंशी की गुत्थी, कबूल किया गुनाह! राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Sonam Raghuvanshi Confession: सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली है. यह सनसनीखेज खुलासा मेघालय पुलिस की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) के सूत्रों ने किया है. सोनम ने शिलांग में हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonam Raghuvanshi Confession
Courtesy: Social Media

Sonam Raghuvanshi Confession: इंदौर की नवविवाहिता सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल कर ली है. यह सनसनीखेज खुलासा मेघालय पुलिस की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) के सूत्रों ने किया है. सोनम ने शिलांग में हनीमून के दौरान अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी. यह हादसा 23 मई को हुआ, जब दंपति मेघालय के खूबसूरत जंगलों में ट्रेकिंग कर रहा था.

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को, दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे. 21 मई को वे शिलांग के बालाजी गेस्ट हाउस में रुके. अगले दिन, उन्होंने स्कूटी किराए पर ली और चेरापूंजी (सोहरा) की ओर रवाना हुए. 23 मई को वे नोंग्रीट गांव के पास डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने गए. यहीं पर यह हनीमून एक खौफनाक साजिश में बदल गया.

सोनम रघुवंशी ने किया साजिश का खुलासा

एसआईटी के अनुसार, सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह और तीन दोस्तों—आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी—के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. राज कुशवाह इंदौर में सोनम के परिवार के व्यवसाय में काम करता था. उसने संदेह से बचने के लिए शिलांग नहीं गया, लेकिन हत्यारों और सोनम के बीच संपर्क बनाए रखा. तीनों हत्यारे अलग-अलग रास्तों से शिलांग पहुंचे. उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज, ट्रेन टिकट और आधार कार्ड से हुई.

23 मई को, हत्यारे इस जोड़े के साथ ट्रेकिंग पर शामिल हुए. गाइड अल्बर्ट पीडी ने उन्हें हिंदी में बात करते देखा. उसने मदद की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और एक सुनसान रास्ता चुना. जांचकर्ताओं का कहना है कि सोनम ने राजा को एक सुंदर फोटो स्पॉट के बहाने घाटी की ओर ले गई. वहां हमलावरों ने धारदार हथियार से राजा पर हमला किया. सोनम ने भी कथित तौर पर इस अपराध में साथ दिया. राजा का शव खाई में फेंक दिया गया, जिसे 2 जून को बरामद किया गया.

सोनम की गिरफ्तारी

हत्या के बाद, सोनम शिलांग से गुवाहाटी और फिर ट्रेन से इंदौर पहुंची. वहां से वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर गई, जहां 8 जून को उसने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने उसे नंदगंज थाने में हिरासत में लिया. चार और आरोपियों—राज कुशवाह, आकाश, विशाल और आनंद—को भी गिरफ्तार किया गया. सभी को शिलांग लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पांचों को 8 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया.