menu-icon
India Daily

आखिर कैसे सोनम के झांसे में आ गया राजा, क्यों नहीं हुआ कोई शक? मेघालय हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा

पुलिस अधिकारी ने बताया, "सोनम राजा को नोंग्रीट के घने जंगलों में ले गई, ताकि सुपारी देकर हायर किए गए हत्यारों को हत्या का मौका मिले. लेकिन 22 और 23 मई को वहां अधिक पर्यटकों के कारण हत्या नहीं हो सकी."

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
How Raja Raghuvanshi fall into Sonams trap Meghalaya Police made a big revelation

इंदौर की सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या का आरोप है. पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा को गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद ही वैवाहिक जीवन शुरू करने का वादा करके बहलाया. सोनम अपने विवाह से असंतुष्ट थी और अपने पिता के कर्मचारी राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध में थी. इस साजिश के तहत, नवविवाहित जोड़े ने गुवाहाटी और मेघालय की यात्रा की योजना बनाई. एक जांच अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "सोनम ने अपने पति राजा को समझाया कि वैवाहिक जीवन शुरू करने से पहले उन्हें कामाख्या देवी मंदिर में चढ़ावा चढ़ाना होगा."

राजा को नोंग्रीट के घने जंगलों में ले गई सोनम

11 मई को इंदौर में राजा और सोनम की शादी हुई. 20 मई को वे असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे. 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंग्रीट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटों बाद दोनों लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव वेइसॉडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम 9 जून तक लापता रही और फिर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रहस्यमयी ढंग से सामने आई. पुलिस अधिकारी ने बताया, "सोनम राजा को नोंग्रीट के घने जंगलों में ले गई, ताकि सुपारी देकर हायर किए गए हत्यारों को हत्या का मौका मिले. लेकिन 22 और 23 मई को वहां अधिक पर्यटकों के कारण हत्या नहीं हो सकी."

हत्या के समय वहां मौजूद थी सोनम

पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि हत्यारे 21 मई को गुवाहाटी पहुंचे, जहां उन्होंने एक होटल के बाहर से हथियार खरीदा और फिर शिलांग गए. इस दौरान सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा के संपर्क में थी, जो हत्यारों से समन्वय कर रहा था. अधिकारी ने कहा, "जब राजा की हत्या हुई, सोनम वहां मौजूद थी." इसके बाद उसने मावकडोक से शिलांग और फिर गुवाहाटी तक टैक्सी ली, और कई ट्रेनों का उपयोग कर पकड़े जाने से बचने की कोशिश की. पुलिस अभी यह सत्यापित कर रही है कि वह सीधे इंदौर पहुंची या नहीं.

सोनम को दीदी कहता था गोविंद

सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनकी बहन ने ही हत्या की. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि राज कुशवाहा सोनम को "दीदी" कहता था और वह उसे रक्षाबंधन पर राखी बांधती थी.