Meghalaya Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनके परिवार ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मंगलवार को दावा किया कि इस हत्याकांड में पांच से अधिक लोग शामिल हैं. उन्होंने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया. साथ ही, यह भी दावा किया कि सोनम की मां को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया.
विपिन ने मीडिया को बताया, 'हमें यकीन है कि इस मामले में पांच से अधिक लोग शामिल हैं. जब सोनम ने आत्मसमर्पण किया, तो उसने अपने भाई को फोन कर कहा कि उसे किसी ने छोड़ा है. वह उन दोनों को कैसे नहीं जानती थी? हमें पता चला कि वह बस से गाजीपुर पहुंची और उसके साथ दो अन्य लोग थे. उसने आत्मसमर्पण का नाटक रचा. हम पुलिस की जांच पर भरोसा करते हैं.'
विपिन ने राज कुशवाहा की मासूमियत पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर राज कुशवाहा निर्दोष होता, तो वह सोनम से घंटों बात नहीं करता. राजा की हत्या और उनके शव के मिलने के बीच के समय में, सोनम और राज घंटों बात करते थे. हमने सोनम के परिवार की पूरी जांच की थी, लेकिन हमें नहीं पता था कि वह ऐसी होगी.'
विपिन ने सोनम की मां पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सोनम की मां ने हमसे सच छिपाया. उन्हें राज और सोनम के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी. अगर सोनम के पिता और भाई को इसकी भनक होती, तो वे राज को उनकी फैक्ट्री से निकाल देते. मुझे लगता है कि इस मामले में पांच से अधिक लोग शामिल हैं.'
पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा के साथ-साथ तीन अन्य कथित हत्यारों को गिरफ्तार किया है, जो राज के दोस्त हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'राज, सोनम के कार्यालय में अकाउंटेंट था. विशाल और आनंद पहले और दूसरे वर्ष के छात्र हैं, जबकि आकाश बेरोजगार है. सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. शिलांग पुलिस ने सभी से पूछताछ की है.'