menu-icon
India Daily

Meghalaya Murder Case: 'राजा करीब आ रहा है, मुझे बिल्कुल पसंद नहीं...', सोनम की इस चैट ने खोले मर्डर केस के चौंकाने वाले राज!

Sonam Raghuvanshi Chat: सोनम और राजा के चैट्स से पता चला कि शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ने राजा की हत्या का प्लान बना लिया था. दोनों ने प्लान के तहत ही दूर की ट्रिप चुनी थी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Sonam Raghuvanshi Chat
Courtesy: social media

Sonam Raghuvanshi Chat: इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने शादी के महज तीन दिन बाद ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच ली थी. दोनों के बीच की व्हाट्सएप चैट से यह बात उजागर हुई है.

चैट में सोनम ने राज से कहा था, 'राजा मेरे पास आ रहा है, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा.' इन बातों से साफ है कि सोनम राजा से शादी करके भी मानसिक रूप से राज कुशवाहा से ही जुड़ी हुई थी. सोनम और राज ने जानबूझकर मेघालय जैसी दूरस्थ जगह को घूमने के बहाने चुना था, ताकि हत्या की योजना को अंजाम दिया जा सके.

सोनम ने गाजीपुर में किया आत्मसमर्पण

23 मई को राजा और सोनम लापता हो गए थे, और 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक झरने के पास एक खाई में मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राजा की हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद सोनम ने गाजीपुर के एक ढाबे से यूपी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. वह किस वाहन से वहां पहुंची, इसकी जांच CCTV फुटेज के जरिए की जा रही है.

प्रेम कहानी से खौफनाक मोड़ तक

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी की इंदौर में एक छोटी सी प्लाईवुड फैक्ट्री है, जहां राज कुशवाहा काम करता था. सोनम का फैक्ट्री में आना-जाना लगा रहता था और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बताया जा रहा है कि राज, सोनम से करीब पांच साल छोटा है. हालांकि, 11 मई को सोनम की शादी राजा से हो गई थी, लेकिन वह दिल से राज को ही चाहती थी.

गाजीपुर पुलिस अभी सोनम के गाजीपुर पहुंचने की पूरी ट्रैकिंग में जुटी है. वाराणसी-गाजीपुर मार्ग के टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.