रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ बनाए गए अंतरंग संबंधों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी पति ने इस कृत्य को स्वीकार करते हुए कहा कि उसने यह सब जानबूझकर किया ताकि वह फेमस हो सके.
यह मामला न केवल वैवाहिक रिश्ते का अपमान है बल्कि समाज की नैतिकता पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है. जानकारी के अनुसार आरोपी पोर्न फिल्में देखने का आदी है और उन फिल्मों के किरदारों को अपना आदर्श मानता है. वह उन्हीं की तरह प्रसिद्ध होने का सपना देखता था. इसी जुनून में उसने पत्नी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक कर दिया.
पीड़िता के अनुसार पति ने 13 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेज दिया. इसके बाद से महिला को लगातार लोगों के फोन आने लगे हैं जिससे वह मानसिक आघात में है. उसने कहा कि उसका पति इंसान नहीं बल्कि दरिंदा है जिसने उसकी इज्जत को सरेआम नीलाम कर दिया.
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी फरार है और उसकी लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है. समान थाने की पुलिस टीम जल्द ही उसे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है. मामले में दहेज का एंगल भी सामने आया है. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि शादी के समय दहेज की मांग की गई थी और पूरी रकम न मिलने के कारण आरोपी लगातार नाराज रहता था.
उसका आरोप है कि बदले की नीयत से ही आरोपी ने यह घिनौना कदम उठाया. पूरे मामले ने स्थानीय लोगों में भी आक्रोश पैदा किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति महिला की निजी गरिमा के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके.