menu-icon
India Daily

Sonam Raghuwanshi Pregnant: क्या सोनम रघुवंशी प्रेग्नेंट हैं? मेडिकल रिपोर्ट से बढ़ा सस्पेंस, राजा मर्डर केस में उठे नए सवाल

Sonam Raghuwanshi Pregnant: राजा रघुवंशी हत्या मामले में पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल रिपोर्ट ने बढ़ाई उलझन, प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट अस्पष्ट, सात दिन बाद अल्ट्रासाउंड से पता चलेगा सच, पुलिस जांच में जुटी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Sonam Raghuwanshi Pregnant
Courtesy: social media

Sonam Raghuwanshi Pregnant: इंदौर हनीमून मर्डर केस में हर दिन सामने आ रहे नए खुलासों ने केस को और जटिल बना दिया है. अब सोनम रघुवंशी की मेडिकल रिपोर्ट ने पूरे मामले में नया सस्पेंस जोड़ दिया है. पुलिस ने 9 जून को सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनकी मेडिकल जांच कराई गई. जांच में उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति बेहद कमजोर पाई गई, लेकिन सबसे बड़ा सवाल तब उठा जब उनकी प्रेग्नेंसी रिपोर्ट अस्पष्ट निकली.

तीन महिला डॉक्टरों की टीम द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि सोनम गर्भवती हैं या नहीं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सात दिन बाद अल्ट्रासाउंड करवाया जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके. इस अधूरी रिपोर्ट ने जांच एजेंसियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है—क्या सोनम वाकई में प्रेग्नेंट हैं? अगर हां, तो बच्चे का पिता कौन है—राजा रघुवंशी या कोई और?

शादी, हनीमून और फिर हत्या

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसके बाद वे अपने हनीमून के लिए मेघालय गए थे. इसके कुछ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय रवाना हुए. 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए. फिर 2 जून को राजा का शव सोहरा के वेईसॉडॉन्ग फॉल्स के पास गहरी खाई में मिला. शव पर धारदार हथियार से किए गए हमले के कई निशान पाए गए थे.

पुलिस की थ्योरी सवालों के घेरे में

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस का दावा है कि सोनम ने सुपारी किलर हायर किए और हत्या के लिए मेघालय जैसी दूरस्थ जगह चुनी. राज कुशवाहा के साथ-साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं सोनम के पिता का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और मामले की CBI जांच होनी चाहिए.

सोनम का दावा—किडनैप हुई थी

सोनम ने दावा किया है कि वह अपहरण की शिकार हुई थी और कैसे गाजीपुर पहुंची, उसे कुछ याद नहीं. उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस फिलहाल सावधानी से पूछताछ कर रही है. सात दिन बाद होने वाला अल्ट्रासाउंड अब इस केस में अहम मोड़ साबित हो सकता है.