Raisen Hospital News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं. इस दुर्लभ जन्म को देखने के लिए अस्पताल में परिजनों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों तक की भीड़ जुट गई.
देवलापुर गांव के मजदूर अरबाज खान की पत्नी रोशनी, जो पहली बार मां बनी हैं, को गांव की आशा कार्यकर्ता की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उसने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके दोनों हाथ कंधों से ही नहीं हैं. यह जन्म सभी के लिए एक भावनात्मक क्षण बन गया.
सीबीएमओ डॉ. नितिन सिंह तोमर ने बताया, 'रोशनी की यह पहली डिलीवरी थी. बच्ची दिखने में सुंदर है, लेकिन जन्मजात रूप से उसके दोनों हाथ नहीं हैं. भविष्य में उसे जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल मां और बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.'
अस्पताल में बच्ची को देखने वालों का तांता लग गया है. लोग उसे दया और संवेदना के साथ देख रहे हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. मां रोशनी की आंखों में ममता की चमक और बेटी को लेकर विश्वास की झलक साफ नजर आ रही है.
यह मामला केवल एक मेडिकल केस नहीं, बल्कि समाज के लिए सोचने का विषय भी है कि कैसे ऐसी विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए एक सहायक और समावेशी वातावरण बनाया जाए. ज़रूरत है कि समाज, सरकार और संस्थाएं मिलकर ऐसे बच्चों के लिए एक सकारात्मक भविष्य सुनिश्चित करें.