menu-icon
India Daily

जबलपुर से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट का टायर पंक्चर, चार घंटे तक फंसे रहे यात्री, दिल्ली से मंगवाया गया नया टायर

जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे मुंबई से पहुंची इंडिगो फ्लाइट को दोपहर 12:40 बजे वापस मुंबई के लिए रवाना होना था.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Jabalpur to Mumbai IndiGo flight Tyre punctured passengers stranded for four hours

मध्य प्रदेश के जबलपुर हवाई अड्डे पर सोमवार को एक इंडिगो फ्लाइट का टायर पंक्चर हो गया जिसके बाद उड़ान में चार घंटे की देरी हुई. यह विमान मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन डुमना हवाई अड्डे पर पार्किंग के दौरान इसका टायर पंक्चर हो गया.

पिछला टायर हुआ पंक्चर

जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे मुंबई से पहुंची इंडिगो फ्लाइट को दोपहर 12:40 बजे वापस मुंबई के लिए रवाना होना था. हालांकि, हवाई अड्डे के एप्रन में खड़े विमान का पिछला टायर पंक्चर हो गया. डुमना हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने बताया, “पहले की उड़ान से सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर चुके थे, जब यह घटना हुई.” इस घटना से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

दिल्ली से मंगवाया गया नया टायर

हवाई अड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, अधिकांश यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बेंगलुरु और दिल्ली के रास्ते वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की गई. इस बीच, पंक्चर हुए टायर को बदलने के लिए दिल्ली से नया टायर मंगवाया गया. टायर बदलने के बाद उड़ान शाम 5:30 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई. पांडे ने कहा, “दिल्ली से नया टायर लाकर पंक्चर हुए पिछले टायर को बदला गया, जिसके बाद उड़ान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी.”