Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला एक चौंकाने वाली और सनसनीखेज अपराध कथा में बदल गया, जिसने सबको हिला कर रख दिया. पति का शव खाई में मिला, पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप, कथित प्रेमी का साथ, खून से सना हथियार और एक टूर गाइड की गवाही ने इस रहस्यमयी मामले को सुलझाने में मेघालय पुलिस की मदद की.
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 2 जून 2025 को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था. इसके एक सप्ताह बाद, 9 जून को मेघालय पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य—आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने मिलकर हत्या की साजिश रची, जबकि अन्य तीन ने इसे अंजाम दिया. सभी आरोपियों को अब आगे की जांच के लिए मेघालय लाया जा रहा है.
राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को हुई थी और उसके कुछ ही दिनों बाद वह अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए थे. 23 मई को दोनों लापता हो गए. शिलांग के एक होमस्टे के सीसीटीवी फुटेज में उन्हें काले जैकेट और सफेद सूटकेस के साथ देखा गया था. 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी शिलांग-सोहरा रोड पर एक कैफे के पास लावारिस मिली. पुलिस के अनुसार, 22 मई को दंपति मावलाखियात गांव पहुंचा और नोंग्रीट गांव के प्रसिद्ध लिविंग रूट ब्रिज देखने गया.
2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में मिला, जिसकी पहचान उनकी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच से हुई. उसी दिन, पुलिस को खून से सना एक माचेट (हथियार) और एक काला कोट मावकमा गांव में मिला, जो दंपति के कपड़ों से मिलता-जुलता था. मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हथियार इस क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाला नहीं था, जिससे हमें बाहरी लोगों की संलिप्तता का शक हुआ. हमने दंपति के कॉल डिटेल्स की जांच की.'
7 जून को टूर गाइड अल्बर्ट पीडी ने पुलिस को बताया कि 23 मई को दंपति के साथ तीन अज्ञात लोग थे, जो नोंग्रीट से मावलाखियात तक 3,000 सीढ़ियां चढ़ते समय उनके साथ थे. अल्बर्ट ने कहा, 'राजा उन लोगों से हिंदी में बात कर रहा था.'
9 जून को पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से गिरफ्तार किया. तीन अन्य आरोपी मध्य प्रदेश से और आकाश राजपूत को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार, राज कुशवाहा ने सोनम के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और तीन भाड़े के हत्यारों को हायर किया. हैरानी की बात यह है कि राज ने राजा के अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लिया था.