menu-icon
India Daily

Women's World Cup 2025: वर्ल्ड कप से बाहर होने का मंडराया खतरा तो महाकालेश्वर की शरण में पहुंची टीम इंडिया, देखें वीडियो

Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत को लगातार 2 मैचों में हार मिली और ऐसे में उनके ऊपर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले महाकाल की शरण में पहुंचे और भगवान का आर्शीवाद लिया.

India Women Cricket Team
Courtesy: X

Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 15 अक्टूबर 2025 को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार हार के बाद टीम ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद मांगा. खिलाड़ियों ने सुबह की भस्म आरती में हिस्सा लिया और नंदी हॉल में प्रार्थना की.

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत का सफर मुश्किल दौर से गुजर रहा है. विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो हार ने टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह कठिन कर दी है. कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम चार मैचों में चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उनका नेट रन रेट 0.682 है. अभी तीन लीग मैच बाकी हैं और भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इनमें से ज्यादातर जीतने होंगे.

भारत की शुरुआत रही थी अच्छी

टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. गुवाहाटी में श्रीलंका और कोलंबो में पाकिस्तान को हराकर टीम ने जोरदार शुरुआत की. लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने कमजोरियों को उजागर कर दिया. खासकर भारत की पांच गेंदबाजों की रणनीति पर सवाल उठे. युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर को विरोधी टीमों ने आसानी से निशाना बनाया वहीं स्पिनरों को भी ज्यादा सफलता नहीं मिली.

महाकाल का लिया आशीर्वाद

भारतीय टीम को मिली लगातार दो हार के बाद सभी खिलाड़ी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, जहां पर उन्होंने भगवान महाकाल का आर्शीवाद लिया. न्यूज एजेंसी आईएएएस ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ियों को भस्म आरती में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है.

भारत के लिए मुश्किल सेमीफाइनल की राह

भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. अगर टीम बाकी तीनों मैच जीत लेती है, तो 10 अंकों के साथ वह शीर्ष चार में जगह पक्की कर सकती है. दो मैच जीतने पर नेट रन रेट के आधार पर मौका मिल सकता है लेकिन दो हार से सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी. टीम इंडिया को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का सामना करना है. ऐसे में भारत के लिए एक भी मुकाबला आसान नहीं होने वाला है.