Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बेहद दुखद हादसा हुआ. यहां 27 मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. यह हादसा सोमवार को सांवेर इलाके में हुआ. शइ दौरान मजदूर अपना काम खत्म करके घर लौट रहे थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
पुलिस अधिकारी प्रशांत भदौरिया के अनुसार, घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने पुष्टि कर बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. वहीं, इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी इस हादसे के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने भी इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की.
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: सांवेर पुलिस स्टेशन के उप पुलिस अधीक्षक (DSP) प्रशांत भदौरिया ने कहा, "27 मज़दूरों को ले जा रही एक ट्रॉली उस समय पलट गई जब वे काम से लौट रहे थे. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई... घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है..." (13.10) pic.twitter.com/FR8MaPFAon
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2025Also Read
- Madhya Pradesh Weather: MP में धड़ाम गिरा तापमान! रात के समय कांपने लगे लोग; जानें दिवाली के दिन कैसा रहेगा मौसम
- ग्वालियर में धारा 163 लागू, नियम तोड़ने पर मिलेगी कड़ी सजा; जानें क्या है इस फैसले की वजह
- Jyotiraditya Scindia Viral Video: ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिल छू लेने वाला पल, जनसभा में 'आई लव यू टू' कहकर वायरल हो गया वीडियो
इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने इस हादसे से प्रभावित परिवारों को मदद का वादा किया है. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हर मृतक के परिवार के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Three dead as a tractor-trolley carrying labourers overturned in Indore.
— ANI (@ANI) October 13, 2025
Madhya Pradesh Minister Tulsiram Silawat says, "In Sanwer tehsil, a trolley carrying 27 labourers overturned while they were returning after work. Three people died in the… pic.twitter.com/b6uUxdNFJI
अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह दुर्घटना कैसे हुई. इसका कारण जानना जरूरी है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.