menu-icon
India Daily

इंदौर में दर्दनाक हादसा, मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 की मौत; सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बेहद दुखद हादसा हुआ. यहां 27 मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Indore Accident
Courtesy: Canva

Indore Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बेहद दुखद हादसा हुआ. यहां 27 मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. यह हादसा सोमवार को सांवेर इलाके में हुआ. शइ दौरान मजदूर अपना काम खत्म करके घर लौट रहे थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी प्रशांत भदौरिया के अनुसार, घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने पुष्टि कर बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. वहीं, इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी इस हादसे के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने भी इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की.

एमपी सरकार ने की मुआवजे की घोषणा: 

इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने इस हादसे से प्रभावित परिवारों को मदद का वादा किया है. मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हर मृतक के परिवार के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह दुर्घटना कैसे हुई. इसका कारण जानना जरूरी है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.