menu-icon
India Daily

WBPSC Clerkship result 2023 OUT: पश्चिम बंगाल क्लर्कशिप 2023 का रिजल्ट जारी, पहले चरण में 89821 अभ्यर्थी सफल

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने क्लर्कशिप परीक्षा (भाग I) 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए कुल 89,821 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं .

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WBPSC Clerkship result 2023 OUT
Courtesy: Social Media

WBPSC Clerkship result 2023 OUT:  पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने क्लर्कशिप परीक्षा (भाग I) 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए कुल 89,821 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in के माध्यम से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं . ये परीक्षाएं नवंबर 2024 में आयोजित की गई थीं. अब इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 

आयोग ने परिणाम के साथ-साथ कटऑफ भी जारी की है. प्रारंभिक (भाग-I) कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 16 और 17 नवंबर, 2024 को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी. चयनित उम्मीदवारों को अब क्लर्कशिप (भाग-II) परीक्षा की तैयारी करनी होगी, जो इन प्रतिष्ठित सरकारी लिपिक पदों के लिए चयन प्रक्रिया में निर्णायक चरण होगा. 89,821 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है उन्हें पार्ट-II परीक्षा में शामिल होना होगा. इस अगले चरण के लिए एडमिट कार्ड और सटीक तिथि आयोग द्वारा आने वाले हफ्तों में अपनी वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 

अधिकार    डब्ल्यूबीपीएससी (पश्चिम बंगाल पीएससी)
परीक्षा का नाम    क्लर्कशिप (भाग I) 2023
परीक्षा की तिथियां    16 और 17 नवंबर 2024
चयनित उम्मीदवार    89,821
अगला चरण    भाग II परीक्षा
वेबसाइट / डाउनलोड लिंक    psc.wb.gov.in
अपना क्लर्कशिप परिणाम डाउनलोड करने के चरण (भाग I)

क्लर्कशिप परिणाम (भाग I) डाउनलोड करने का तरीका

  • WBPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर “क्लर्कशिप परिणाम 2023” लिंक देखें.
  • लिंक पर क्लिक करें और पीडीएफ/परिणाम पृष्ठ खोलें
  • सूची में अपना रोल नंबर देखें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें. 
  • इस तरह के और अपडेट और नोटिफिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.