menu-icon
India Daily

Meghalaya Honeymoon Case: राजा रघुवंशी केस में आया नया मोड़! सभी 4 आरोपियों के नाम आए सामनें, जानिए कौन हैं?

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी के साथ-साथ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस सभी चारों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Meghalaya murder mystery
Courtesy: Social Media

मेघालय में नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है. जहां उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस जघन्य अपराध में चार लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें कि, यह मामला प्रेम, विश्वासघात और साजिश की एक जटिल कहानी बयां करता है. वहीं, पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने बताया कि तीन संदिग्धों राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी विवेक सियेम ने कहा, “पहला आरोपी 19 वर्षीय आकाश राजपूत ललितपुर से है. जबकि, दूसरा 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान और तीसरा 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाहा इंदौर के निवासी हैं. वहीं,” चौथा संदिग्ध, आनंद पटेल, मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसारी से हिरासत में लिया गया. इंदौर और शिलांग पुलिस ने सभी चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

हत्या की साजिश का खुलासा

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश दंडोतिया ने बताया, “आज दोपहर हमने सागर जिले से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एक व्यक्ति को नंदगढ़ पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है. तीसरी टीम सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो चुकी है. इन लोगों ने 23 मई को अपराध को अंजाम दिया और तुरंत फरार हो गए.” सियेम ने आगे कहा, “उस समय हमें नहीं पता था कि यह हत्या थी. हम उनकी तलाश कर रहे थे. 2 जून को शव मिलने के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन हुआ और जांच शुरू हुई. सात दिनों में एसआईटी ने महत्वपूर्ण सबूत जुटाए और अपराधियों पर निशाना साधा.

शुरुआती जांच-पड़ताल से पता चलता है कि यह साजिश सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी. जब वे यहां आएंगे, तब पूरी पुष्टि हो सकेगी. सोनम और अन्य लंबे समय तक फरार थे, लेकिन जैसे ही हमारी कार्रवाई शुरू हुई, वह अचानक सामने आई.

सोनम ने UP पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्वेच्छा से आत्मसमर्पण किया. चौथे संदिग्ध आनंद पटेल को संयुक्त अभियान में पकड़ा गया. एएसपी लोकेश सिन्हा ने एएनआई को बताया, “आरोपी को संयुक्त अभियान के बाद पकड़ा गया और मेघालय पुलिस ने उसे आगे की जांच के लिए हिरासत में लिया है. वह इंदौर का निवासी है.”

जानिए पूरा मामला क्या है?

पुलिस के अनुसार, नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी मेघालय में छुट्टियां और हनीमून मनाने गए थे. 23 मई तक वे अपने परिवार के संपर्क में थे. इसके बाद संपर्क टूटने पर परिवार ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया. जोड़े को आखिरी बार शिलांग के एक होमस्टे के सीसीटीवी फुटेज में काले जैकेट और सफेद सूटकेस के साथ देखा गया. 2 जून को वीसॉडॉन्ग फॉल्स के पास राजा का शव और एक खून से सना हथियार मिला, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज हुआ.