menu-icon
India Daily

रात को सोया सुबह नहीं उठा, हॉस्टल में दूसरी कक्षा के छात्र की 'रहस्यमयी मौत' से मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो स्थित ज्ञान गंगा स्कूल के हॉस्टल में सोमवार सुबह कक्षा दो के छात्र की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई. बच्चे के शरीर पर नीले निशान मिले हैं. पुलिस ने जहरीले पदार्थ या कीड़े के काटने की आशंका जताई है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Symbolic Image
Courtesy: WEB

Class 2 Student Found Dead in Khajuraho School Hostel: खजुराहो के एक निजी स्कूल हॉस्टल से आई खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार सुबह ज्ञान गंगा स्कूल के हॉस्टल में 7 साल के छात्र की लाश मिली. वह कक्षा दो का छात्र था और रविवार रात तक पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा था. अचानक मिली इस मौत की खबर से परिजनों और अन्य बच्चों में दहशत का माहौल है.

पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र का नाम अनुराग था. सुबह जब उसका रूममेट उसे जगाने गया तो उसने पाया कि अनुराग सांस नहीं ले रहा है. इसकी जानकारी तुरंत स्कूल प्रशासन को दी गई, जिसने बाद में बमीथा पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि बच्चे के शरीर पर बाहरी चोट के निशान तो नहीं थे, लेकिन नीले दाग जैसे निशान जरूर थे. यही वजह है कि पुलिस जहरीले पदार्थ या कीड़े के काटने की संभावना से इनकार नहीं कर रही.

परिजनों ने क्या कहा?

अनुराग के पिता बबलू पटेल ने पुलिस को बताया कि बेटे को करीब एक महीने पहले ही स्कूल के हॉस्टल में रखा गया था. रविवार रात तक वह पूरी तरह से स्वस्थ था और परिवार से बात भी की थी. सोमवार सुबह करीब 6 बजे स्कूल से फोन आया कि बच्चा बीमार है, लेकिन जब परिवार वहां पहुंचा तो अनुराग की मौत हो चुकी थी. पिता ने सप्ष्ट किया है कि बेटे को किसी तरह की पुरानी बीमारी नहीं थी.

स्कूल प्रबंधन ने दी सफाई

स्कूल के संचालक प्रमोद त्रिवेदी ने मीडिया से कहा कि संस्थान आधिकारिक रूप से हॉस्टल नहीं चलाता, बल्कि दूर-दराज से आने वाले बच्चों को केवल भोजन और ठहरने की सुविधा दी जाती है. यहां करीब 45 बच्चे रहते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार रात सभी बच्चे खेल रहे थे, लेकिन सुबह अनुराग मृत पाया गया. फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ कहने से परहेज किया है.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा. फिलहाल जांच इस दिशा में की जा रही है कि कहीं यह मामला जहरीले पदार्थ, कीड़े के काटने या किसी अन्य वजह से तो नहीं जुड़ा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है.