Barwani News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में अज्ञात जानवर का खौफ है. इस जानवर के काटने से एक 8 साल के लड़के की मौत हो गई है. अब इसे लेकर कई तरह की बातें बन रही है. इलाके में खौफ फैल गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चा घर के बाहर खेल रहा था तभी जंगली जानवर ने उसे दबोच लिया और मक्का के खेत में लेकर चला गया.
बच्चे को जानवर ने बुरी तरह से नोचा लिया. घायल बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि राजपुर वन परिक्षेत्र में ही कुछ महीने पहले ग्राम लिम्बई में भी किसी अज्ञात जानवर की काटने से 6 लोगों की मौत हुई थी. प्रशासन ने परिवार के लोगों को मुआवजा देकर मामले को दबा दिया.
पहले गई है 6 लोगों की जान
उस मामले की कोई जांच नहीं की गई, अब फिर से इस तरह की घटना हुई है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. बड़वानी जिले के वन क्षेत्र में कोई अज्ञात जानवर घूम रहा है. गांव के लोगों का कहना है कि इसी जानवर के काटने से हुई है. जानवर बच्चे को मक्का के खेत में लेकर गया और उसके शरीर को कई जगहों से नोच लिया.
परिवार ने जब बालक को ढूंढना शुरू किया तो वे लोग पैरों के निशान से ढूंढते हुए मक्का की फसलों के बीच पहुंचे. वहां बालक घायल मिला. उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. इस मामले में वन अमले का कोई भी कर्मचारी न ही मौके पर पहुंचा था और न ही अस्पताल.