menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh Rape: क्या इंटरनेट से फैल रही है हैवानियत? DGP की बातों से हिल गया मध्यप्रदेश!

Madhya Pradesh Rape: MP पुलिस के डीजीपी कैलाश मकवाना ने उज्जैन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अपराधों की समीक्षा की. उन्होंने दुष्कर्म की घटनाओं के लिए अश्लीलता और समाज की नै तिकता में गिरावट को जिम्मेदार ठहराया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Madhya Pradesh Rape
Courtesy: social media

Madhya Pradesh Rape: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने उज्जैन का दौरा कर पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में प्रदेश में बढ़ते अपराध, खासतौर पर दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जताई गई. डीजीपी ने साफ कहा कि पुलिस अकेले इन अपराधों को नहीं रोक सकती, इसके लिए समाज को भी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी.

DGP मकवाना ने इंटरनेट पर फैल रही अश्लील सामग्री को दुष्कर्म जैसी घटनाओं के पीछे प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा, 'समाज की नैतिकता में गिरावट और इंटरनेट पर परोसी जा रही अश्लीलता से युवाओं की सोच पर बुरा असर पड़ रहा है. अगर समाज खुद बदलाव नहीं लाएगा तो पुलिस की कार्रवाई भी सीमित रह जाएगी.'

जल्द होगी 8500 पदों पर पुलिस भर्ती

इस बैठक में डीजीपी ने एक और बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि पुलिस बल को और मज़बूत करने के लिए विभाग में जल्द ही 8500 नए पदों पर भर्ती की जाएगी. इससे न सिर्फ अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.

नक्सलवाद पर मिली बड़ी सफलता

डीजीपी ने मध्य प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 10 बड़े नक्सली मारे जा चुके हैं, जो पुलिस की रणनीति और साहसिकता का नतीजा है. यह पुलिस की सफलता को दर्शाता है और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है.

समाज की चुप्पी भी अपराध को बढ़ावा देती है

डीजीपी मकवाना ने कहा कि केवल कानून से दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा सकती. उन्होंने कहा, 'समाज को खुद जागरूक होना पड़ेगा. जब तक लोग अश्लीलता के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे और युवाओं को सही दिशा नहीं देंगे, तब तक हम ऐसे अपराधों पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पा सकते.'