menu-icon
India Daily

तुमने उसे थप्पड़ क्यों नहीं मारा, राजा रघुवंशी की मां ने सोनम के भाई से पूछा सवाल

सोनम के भाई का कहना है कि हमारे परिवार ने सोनम से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और अब हम राजा के परिवार के लिए लड़ेंगे. उसने कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार, मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Why didnt you slap her Raja Raghuvanshis mother asked Sonams brother

मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बुधवार को इंदौर में अपने घर पर मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उमा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गोविंद उनके बेटे की मौत से दुखी है और अपनी बहन सोनम को फांसी की सजा देने की मांग करता है. उमा ने मीडिया के हवाले से कहा, "गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी होनी चाहिए. वह राजा के लिए दुखी है, सोनम के लिए नहीं... गोविंद का कोई दोष नहीं है."

सोनम से मुलाकात पर मां का गुस्सा

उमा ने गोविंद से पूछा कि क्या उसने सोनम से मुलाकात की थी. इस पर गोविंद ने बताया कि वह सोनम से तीन मिनट के लिए मिला था. उमा ने कहा, "मैंने गोविंद से पूछा कि तुमने उसे थप्पड़ क्यों नहीं मारा. उसने कहा कि मीडिया और पुलिस की मौजूदगी के कारण उसे मौका नहीं मिला." उमा का यह बयान उनके गुस्से और दर्द को दर्शाता है.

गोविंद ने तोड़ा सोनम से रिश्ता
इससे पहले गोविंद ने इंदौर में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मीडिया को बताया कि उनके परिवार ने सोनम से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. गोविंद ने कहा, "सोनम खुद को दोषी नहीं मानती. हमारा उससे कोई संपर्क नहीं है... हमने उसके साथ सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं... हम राजा के लिए लड़ेंगे." उन्होंने यह भी दोहराया, "अभी तक मिले सबूतों के अनुसार, मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है. इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े हैं. हमने सोनम रघुवंशी से रिश्ता तोड़ लिया है. मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं."

राजा रघुवंशी हत्याकांड का विवरण
29 वर्षीय राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान वे लापता हो गए. 2 जून को राजा का शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला. इस हफ्ते की शुरुआत में सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया. सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों को भी हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.