menu-icon
India Daily

राजा रघुवंशी मर्डर अपडेट: सोनम और उसके आशिक राज की एक साथ पहली तस्वीर आई सामने

सोनम के भाई गोविंद ने इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि राज कुशवाहा सोनम को हमेशा "दीदी" कहकर बुलाता था और पिछले तीन साल से सोनम उसे राखी बांधती थी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Raja Raghuvanshi Murder Update First picture of Sonam Raghuvanshi and her lover Raj kushwaha togethe

इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं. मेघालय में हनीमून के दौरान राजा की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा है. जांच में पता चला है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर सुपारी देकर इस हत्या को अंजाम दिया. अब इस मामले में सोनम और राज कुशवाहा की एक साथ पहली तस्वीर सामने आई है, जिसने इस हत्याकांड को और रहस्यमयी बना दिया है.

परिवार का चौंकाने वाला खुलासा

सोनम के भाई गोविंद ने इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि राज कुशवाहा सोनम को हमेशा "दीदी" कहकर बुलाता था और पिछले तीन साल से सोनम उसे राखी बांधती थी. गोविंद ने कहा, "अगर सोनम दोषी है, तो उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए." उन्होंने यह भी बताया कि परिवार ने सोनम से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं और राजा के परिवार से माफी मांगी है.

सोनम के भाई का गंभीर आरोप
गोविंद ने मीडिया के सामने कहा, "अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है. इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े हैं. मैंने राजा के परिवार से माफी मांगी है. इस परिवार ने एक बेटा खोया है और हमने सोनम रघुवंशी से अपना रिश्ता तोड़ दिया है."

सोनम ने कबूला जुर्म
मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने सोनम से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने ठोस सबूतों के आधार पर पूछताछ की, जिसके बाद सोनम ने अपना जुर्म कबूल किया. सूत्रों के अनुसार, पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी. साथ ही, पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर भी ले जाएगी.