menu-icon
India Daily

गला घोंटकर लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर, घर में छुपाया शव; शराब के नशे में दोस्तों को बताया खौफनाक राज

भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी 29 वर्षीय लाइव-इन पार्टनर की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को अपने किराए के घर में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Man Kills Live-in Partner
Courtesy: Pinterest

Man Kills Live-in Partner: भोपाल से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी 29 वर्षीय लाइव-इन पार्टनर की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को अपने किराए के घर में छुपा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सचिन राजपूत (32) और उसकी पार्टनर रितिका सेन (29) तीन साल से एक साथ रह रहे थे. 27 जून की रात, दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो बाद में झगड़े में बदल गई. इस दौरान सचिन ने गुस्से में आकर रितिका का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद, आरोपी ने शव को बिस्तर की चादर में लपेटा और रस्सी से बांधकर घर के अंदर ही छोड़ दिया.

दोस्त से किया अपराध कबूल

हत्या के बाद सचिन ने एक दोस्त से मुलाकात की और दोनों ने शराब पी. नशे की हालत में, सचिन ने दोस्त से यह अपराध कबूल किया, लेकिन दोस्त ने इसे शराब के नशे में की गई बकवास समझा और नजरअंदाज कर दिया. लेकिन अगले दिन सचिन ने जब फिर से इस अपराध का जिक्र sober होकर किया, तब दोस्त ने स्थिति की गंभीरता को समझा और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शव बरामद किया

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार किया और रितिका सेन का शव किराए के घर से बरामद किया. पुलिस ने घर से महत्वपूर्ण सबूत भी जुटाए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी मामले की पूरी जानकारी जुटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

यह घटना भोपाल में चर्चा का विषय बन गई है, और यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि क्या नशे में की गई गलती इतने बड़े अपराध की वजह बन सकती है.