menu-icon
India Daily

रोहित-विराट का कैसे होगा कमबैक, BCCI को नहीं मिल रही मंजूरी

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश में 17 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और इसके बाद 26 से 31 अगस्त तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. यह सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rohit and Virat
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा का एक साथ मैदान पर खेलते देखने का इंतजार है. दोनों के कमबैक पर तलवार लटकी हुई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चेयरमैन अमीनुल इस्लाम ने हाल ही में खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अभी तक भारत सरकार से इस दौरे के लिए मंजूरी नहीं मिली है. इस वजह से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश में 17 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और इसके बाद 26 से 31 अगस्त तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. यह सीरीज भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2027 वनडे विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, अब केवल वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं. दोनों ने आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां भारत ने शानदार जीत हासिल की थी.

हालांकि, बांग्लादेश में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता के कारण इस दौरे पर सवालिया निशान लग गया है. पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने इस सीरीज की संभावनाओं को कमजोर किया है. बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने बताया कि बीसीसीआई के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही है, लेकिन भारत सरकार की मंजूरी अभी तक नहीं मिली है.

रोहित और विराट की वापसी पर असर

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. रोहित ने 7 मई 2025 को और विराट ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. इसके बाद से प्रशंसक उनकी वनडे क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह दौरा दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का पहला मौका होता, लेकिन अब इसकी अनिश्चितता ने प्रशंसकों को निराश किया है.