menu-icon
India Daily

'कोई मुझे रोक नहीं सकता...', परिवार से निकाले जाने के बाद अनुष्का यादव से मिलने पहुंचे तेज प्रताप; दिया बड़ा बयान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को हाल ही में पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. इसका कारण था तेज प्रताप की 'नैतिक आचरण' को लेकर विवाद, जो एक महिला अनुष्का यादव के साथ उनकी वायरल तस्वीर के बाद सामने आया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tej Pratap Yadav Meets Anushka Yadav
Courtesy: Social Media

Tej Pratap Yadav Meets Anushka Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को हाल ही में पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. इसका कारण था तेज प्रताप की 'नैतिक आचरण' को लेकर विवाद, जो एक महिला अनुष्का यादव के साथ उनकी वायरल तस्वीर के बाद सामने आया था. अब इस विवाद के बाद तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से मुलाकात की और एक बयान देकर पूरे मामले में नया मोड़ दिया है.

तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'हमारे परिवारिक रिश्ते हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. मुझे कहीं भी जाने से कोई नहीं रोक सकता. मैं सभी से संपर्क में हूं.' तेज प्रताप ने यह भी कहा कि वह अनुष्का यादव से पिछले 12 वर्षों से जुड़ी हुई एक पारिवारिक संबंध की वजह से मिले थे.

तेज प्रताप को पार्टी से किया बाहर

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में यह दावा किया गया कि वह पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि, यह पोस्ट बाद में डिलीट कर दी गई और तेज प्रताप ने कहा कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था. बावजूद इसके, इस मामले को लेकर परिवार में तकरार बढ़ गई और अंत में लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया.

लालू यादव ने तेज प्रताप को क्यों निकाला?

लालू यादव ने एक पोस्ट में तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने की वजह स्पष्ट की. उन्होंने लिखा, 'व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारे सामाजिक संघर्ष को कमजोर करती है. इस तरह के आचरण और जिम्मेदारियों से दूर रहने वाले काम हमारे परिवार और पार्टी की परंपराओं के खिलाफ हैं. इसलिए, मैंने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी और परिवार से बाहर किया है. अब वह पार्टी या परिवार में किसी भी तरह की भूमिका नहीं निभा सकते.'

तेज प्रताप का परिवार के लिए संदेश

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने माता-पिता को एक भावनात्मक पोस्ट में संदेश भेजा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति और लालची लोगों ने उनके परिवार के रिश्तों को तोड़ा. तेज प्रताप ने कहा, 'मेरे लिए उनके द्वारा दिया गया कोई भी आदेश भगवान के आदेश से भी बड़ा होगा. मुझे केवल उनका विश्वास और प्यार चाहिए.' अब तेज प्रताप के इस बयान और परिवार से उनके संबंधों में आए इस उलझाव के बीच यह देखना होगा कि परिवार में इस विवाद का और क्या असर पड़ता है और क्या तेज प्रताप को एक बार फिर से पार्टी में सम्मान मिलेगा या नहीं.