menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में मेल टीचर निकला 'शैतान', 11वीं की छात्रा ने परेशान होकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई टॉर्चर की आपबीती

मध्य प्रदेश के रीवा में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उसने एक हाथ से लिखा एक नोट छोड़ा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
11th Class student Killed herself
Courtesy: Gemini

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के एक निजी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले छात्रा ने एक हाथ से लिखा हुआ नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट में उसने अपनी शिक्षिका पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आरती सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय पीड़िता 16 नवंबर को अपने घर में फांसी पर लटकी हुई पाई गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को उसकी नोटबुक में एक हस्तलिखित नोट मिला है.

नोट में पीड़िता ने बताया कि शिक्षक ने उसे मारते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और अपनी बंद मुट्ठी खोलने की चुनौती दी. उसने आरोप लगाया कि शिक्षक ने सजा देने के बहाने उसकी उंगलियों के बीच पेन दबा दिया.

छात्रा के नोट में क्या है?

छात्रा ने दावा किया कि जब वह बेंच पर बैठी होती थी तो शिक्षक उसका हाथ पकड़ लेते थे और कहते थे कि उनका हाथ ठंडा है. उसके परिवार ने कहा कि वह घर पर बिल्कुल सामान्य थी. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में किसी ने उसे प्रताड़ित किया और उसकी कॉल डिटेल्स और स्कूल से जुड़े मामलों की जांच की मांग की एएसपी सिंह ने कहा कि पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

इस महीने अब तक छात्रों की आत्महत्याएं

रीवा में छात्र की आत्महत्या इसी तरह की घटनाओं की लिस्ट में जुड़ गई है.

मंगलवार को, कक्षा 10 के एक छात्र, जो कथित तौर पर 'अगला शाहरुख खान' बनने का सपना देख रहा था, की दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कथित तौर पर कूदने के बाद मौत हो गई .

16 वर्षीय किशोर ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने कुछ शिक्षकों के नाम लिए हैं, मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है, अपने परिवार से माफी मांगी है और अपने अंगों को दान करने का अनुरोध किया है.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 19 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली, जब मराठी में बात न करने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने स्थानीय ट्रेन में उस पर कथित तौर पर हमला कर दिया . पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

प्रथम वर्ष के विज्ञान के छात्र अर्नव लक्ष्मण खैरे ने मंगलवार शाम कल्याण पूर्व स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगा ली.

इस महीने की शुरुआत में, जयपुर में एक निजी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर नौ साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी . पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में बच्ची लगभग 48 फीट की ऊंचाई से रेलिंग से गिरती हुई दिखाई दे रही है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की जांच में पाया गया है कि कक्षा 4 में पढ़ने वाली पीड़िता को 18 महीने तक उसकी कक्षा में लगातार परेशान किया जाता रहा, जिसमें सहपाठी उसके लिए बुरे शब्दों का प्रयोग करते थे, जबकि स्कूल ने इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया.