menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में गर्भवती महिला ने ऑटो ड्राइवर को चप्पल से पीटा, फिर सार्वजनिक रूप से मांगी माफी ; VIDEO वायरल

Bengaluru Auto Driver Incident: बेंगलुरु में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंखुरी मिश्रा और उनके पति ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. घटना एक करीबी टक्कर के बाद हुई थी, जिसमें पंखुरी के अजन्मे बच्चे की सुरक्षा की चिंता थी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Bengaluru Auto Driver Incident
Courtesy: social media

Bengaluru Auto Driver Incident: बेंगलुरु के बेलंदूर क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला ने सड़क पर ऑटो चालक को चप्पल से पीट दिया. महिला की पहचान पंखुरी मिश्रा के रूप में हुई है, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. यह घटना शनिवार दोपहर सेंट्रो मॉल के पास हुई जब पंखुरी अपने पति के साथ स्कूटर पर पीछे बैठी थीं.

पंखुरी का कहना है कि ऑटो की वजह से उन्हें स्कूटर रोकना पड़ा, जिससे उन्हें गिरने का डर लग गया. झटके से घबराकर उन्होंने ऑटो चालक लोकेश (33) को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया, 'मैं गर्भवती हूं और उस पल डर के मारे मैंने यह सब किया. मेरा किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.'

पुलिस ने किया गिरफ्तार, फिर मिली जमानत

इस घटना के बाद बेलंदूर पुलिस ने पंखुरी को गिरफ्तार किया. हालांकि, रविवार को उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया. मामला तूल पकड़ते ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पंखुरी और उनके पति को ऑटो चालक और उसके परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते देखा गया.

सार्वजनिक माफी में पैर छूकर जताया पछतावा

रविवार को सभी पक्षों की मौजूदगी में एक 'माफी समारोह' आयोजित किया गया. पंखुरी और उनके पति ने लोकेश और उनके परिजनों के पैर छूकर क्षमा याचना की. पंखुरी ने कन्नड़ में माफी मांगते हुए कहा, 'जब झटका लगा तो मैं डर गई थी.' मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमें बेंगलुरु, यहां के लोग और संस्कृति से प्रेम है.'

'कानून अपना काम करे' – लोकेश की प्रतिक्रिया

लोकेश ने माफी तो स्वीकार कर ली, लेकिन कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पंखुरी ने न केवल उन पर हमला किया बल्कि कन्नड़ लोगों का भी अपमान किया. लोकेश ने कहा कि वह इस मामले में न्याय चाहते हैं और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि माफी से अपराध की गंभीरता कम नहीं हो जाती.