menu-icon
India Daily

Canara Bank Gold Steal: तीन दिन बंद रहा बैंक और चोर उड़ा ले गए 59 किलो सोना! कैनरा बैंक में कैसे टूटा सुरक्षा ताला?

Canara Bank Gold Steal: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में कैनरा बैंक की मंगोली शाखा से चोरों ने 24-25 मई के सप्ताहांत पर 59 किलोग्राम सोना चोरी कर लिया. चोरी हुआ सोना ग्राहकों ने ऋण के बदले बैंक में गिरवी रखा था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Canara Bank Gold Steal
Courtesy: social media

Canara Bank Gold Steal: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मंगोली गांव में केनरा बैंक की शाखा में चोरों ने 24-25 मई की रात को 59 किलोग्राम सोना चोरी कर बड़ी डकैती को अंजाम दिया, जब बैंक शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण बंद था. चोरी किया गया सोना ग्राहकों द्वारा गोल्ड लोन के बदले जमा किया गया था, जो बैंक की तिजोरी में सुरक्षित रखा गया था.

26 मई की सुबह जैसे ही बैंक का एक चपरासी रोजाना की तरह सफाई के लिए पहुंचा, उसने बैंक के मुख्य शटर का ताला टूटा हुआ पाया. उसने तुरंत शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी. जब बैंक अधिकारियों ने भीतर जाकर निरीक्षण किया, तो देखा कि लॉकर टूटे हुए हैं और सोना गायब है.

चोरी का हुआ खुलासा, दर्ज हुई पुलिस शिकायत

बैंक अधिकारियों द्वारा तत्काल आंतरिक मूल्यांकन किया गया, जिसमें 59 किलो सोने की चोरी की पुष्टि हुई. शाखा प्रबंधक ने उसी दिन पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू कर दी.

आठ विशेष टीमें कर रहीं जांच

विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण बी. निम्बारगी ने बताया, 'हमने जांच के लिए आठ विशेष टीमें गठित की हैं. चोरों की पहचान की जा रही है और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है. हम इस मामले को जल्द सुलझा लेंगे और दोषियों को पकड़ेंगे.'

बैंक की सुरक्षा पर उठे सवाल

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि बैंक 23 मई को सामान्य समय पर बंद किया गया था और अगले दो दिन बैंक बंद रहा. इसी दौरान चोरों ने बैंक में घुसकर लॉकर तोड़े और सोना लेकर फरार हो गए. फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह घटना बैंक की लापरवाही का परिणाम है या फिर किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत से रची गई साजिश.