Karnataka Weather: कर्नाटक के उत्तर क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है , जिसके चलते IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है . विभाग ने कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी दी है . कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र KSNDMC ने जानकारी दी कि 18 सितंबर तक राज्य के उत्तर अंदरूनी जिलों में फैली हुई मध्यम से भारी बारिश और गर्जना के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा.
इसके बाद बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बारिश के बाद हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत के आसपास रहेगा , जिससे वातावरण गीला और दमघोंटू महसूस होगा . भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आ सकती है और कई प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक जाम की भी संभावना बनी रहेगी .
ಮುಂದಿನ 7 ದಿನಗಳ #ಮಳೆ #ಮುನ್ಸೂಚನೆ & #ಎಚ್ಚರಿಕೆಗಳು: (ಮೂಲ: IMD)
ರಾಜ್ಯದಾದ್ಯಂತ ಇಂದು & ನಾಳೆ ಗುಡುಗು ಸಹಿತ ಜೋರಾದ ಗಾಳಿಯೊಂದಿಗೆ ಚದುರದಿಂದ ವ್ಯಾಪಕವಾಗಿ ಸಾಧಾರಣ ಮಳೆ ಹಾಗೂ ಅಲ್ಲಲ್ಲಿ ಭಾರಿ ಮಳೆ. ಇನ್ನುಳಿದ ದಿನಗಳಲ್ಲಿ ಮಳೆ ಚಟುವಟಿಕೆ ಕಡಿಮೆಯಾಗುವ ಸಾಧ್ಯತೆಯಿದೆ.#KSNDMC @KarnatakaVarthe #ಸುರಕ್ಷಿತವಾಗಿರಿ #ಮುಂಗಾರುಮಳೆ pic.twitter.com/7yaNcIlbBm— Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre (@KarnatakaSNDMC) September 16, 2025Also Read
- PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन, आम जनता कैसे पीएम को कर सकती है बर्थडे विश? यहां जानें
- Punjab Flood Relief Campaign: बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंजाब सरकार ने लगाये हेल्थ कैंप, पहले दिन 51 हजार लोग हुए शामिल
- Asia Cup 2025: पाकिस्तान की एक बार फिर होगी 'इंटरनेशनल बेइज्जती', फाइनल जीती टीम इंडिया तो कप्तान सूर्या नहीं लेंगे ट्रॉफी, जानें पूरा मामला
राज्य में सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा . इसके कारण रायचुर जिले के लिंगसुगुर तालुका में हुट्टी गोल्ड माइन के पास पुल डूब गया , जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया . वहीं , बिदर-चमाराजनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 150 A के सिंधानूर के पास फ्लैश फ्लड की वजह से एक पुल बह गया . लिंगसुगुर के वार्ड 5 में एक घर पर बिजली गिरने से नुकसान हुआ .
रातभर हुई भारी बारिश से हुट्टी गोल्ड माइन और गुरुगुंटा होबली के कई गांवों में 16 से अधिक घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है . स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं . लोगों से नदी नालों के पास न जाने की हिदायत दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके .