menu-icon
India Daily

Karnataka Weather: अगले 2 दिनों तक कर्नाटक में बारिश बनेगी आफत! कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी, पढ़ें पूरा वेदर अपडेट

कर्नाटक के उत्तर क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. KSNDMC ने बताया कि 18 सितंबर तक अंदरूनी जिलों में मध्यम से भारी बारिश, गर्जना और तेज हवाओं का असर रहेगा. सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka Weather
Courtesy: Social Media

Karnataka Weather: कर्नाटक के उत्तर क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है , जिसके चलते IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है . विभाग ने कई इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी दी है . कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र KSNDMC ने जानकारी दी कि 18 सितंबर तक राज्य के उत्तर अंदरूनी जिलों में फैली हुई मध्यम से भारी बारिश और गर्जना के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. 

इसके बाद बारिश में धीरे-धीरे कमी आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बारिश के बाद हवा में नमी का स्तर 91 प्रतिशत के आसपास रहेगा , जिससे वातावरण गीला और दमघोंटू महसूस होगा . भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आ सकती है और कई प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक जाम की भी संभावना बनी रहेगी . 

भारी बारिश का दौर जारी 

राज्य में सोमवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा . इसके कारण रायचुर जिले के लिंगसुगुर तालुका में हुट्टी गोल्ड माइन के पास पुल डूब गया , जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया . वहीं , बिदर-चमाराजनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 150 A के सिंधानूर के पास फ्लैश फ्लड की वजह से एक पुल बह गया . लिंगसुगुर के वार्ड 5 में एक घर पर बिजली गिरने से नुकसान हुआ .

मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन दल 

रातभर हुई भारी बारिश से हुट्टी गोल्ड माइन और गुरुगुंटा होबली के कई गांवों में 16 से अधिक घरों को भी आंशिक क्षति पहुंची है . स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं . लोगों से नदी नालों के पास न जाने की हिदायत दी गई है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके .