menu-icon
India Daily

PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन, आम जनता कैसे पीएम को कर सकती है बर्थडे विश? यहां जानें

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन है. यह एक विशेष अवसर है, जब देशभर से लाखों लोग उन्हें बधाई संदेश भेजने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. गुजरात के वडनगर में 1950 में जन्मे मोदी जी ने चाय बेचने से लेकर देश के शीर्ष पद तक का सफर तय किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
PM Narendra Modi Birthday
Courtesy: social media

PM Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन है. यह एक विशेष अवसर है, जब देशभर से लाखों लोग उन्हें बधाई संदेश भेजने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. गुजरात के वडनगर में 1950 में जन्मे मोदी जी ने चाय बेचने से लेकर देश के शीर्ष पद तक का सफर तय किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने विकास मॉडल की मिसाल कायम की और 2014 से केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर भारत को वैश्विक पटल पर मजबूत बनाया. उनके नेतृत्व में डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, मेक इन इंडिया जैसे अभियान चले, जो आज भी देश की प्रगति का आधार हैं. 

75 वर्ष की आयु में भी पीएम मोदी की ऊर्जा और दृढ़ता युवाओं को प्रेरित करती है. दुनिया के कई नेता, जैसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के जो बाइडन ने भी उन्हें बधाई दी है, उनकी वैश्विक भूमिका की सराहना करते हुए. इस खास दिन पर आम नागरिक कैसे शुभकामनाएं भेज सकते हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल है 75वां जन्मदिन

बता दें कि जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम थे तो तभी से वह सोशल मीडिया से जुड़ चुके थे. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहे हैं. पीएम ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, फेसबुक जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. तो अगर आप पीएम मोदी के स्पेशल डे पर उन्हें बधाई देना चाहते हैं तो आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाकर उन्हें विश कर सकते हैं. इन सभी अकाउंट पर वेरिफाइड का टैग लगा है इसीलिए विश करने से पहले ध्यान दें कि अकाउंट पर ब्लू टिक लगा हो. इसके अलावा आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ऐप के जरिए भी बधाई दे सकते हैं. 

जानिए आप कैसे कर सकते हैं बर्थडे विश

कई दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर भी #HappyBirthdayModiJi ट्रेंड कर रहा है. एक्स पर लोग पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जैसे 'आदरणीय पीएम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, ईश्वर आपको स्वस्थ रखें.' इसके अलावा बीजेपी ने 'मोदी महोत्सव' का आयोजन किया है, जो 17 सितंबर को नई दिल्ली में होगा. इसमें विकसित भारत 2047 पर चर्चा होगी, जिसमें समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और सतत विकास पर फोकस रहेगा.

उद्घाटन सत्र में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शामिल होंगे. कार्यक्रम में सात किताबें भी रिलीज होंगी. यह महोत्सव मोदी जी के 11 वर्षों के कार्यकाल को समर्पित है. विपक्षी नेता भी बधाई दे रहे हैं, जो एकता का प्रतीक है. बीजेपी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और सफाई अभियान चला रहे हैं. मोदी जी का जन्मदिन हमेशा से सेवा पर्व के रूप में मनाया जाता रहा है. 17 सितंबर का दिन भी देश के लिए प्रेरणा बनेगा.