menu-icon
India Daily

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर सिद्धारमैया का बयान– 'स्टेडियम से कोई लेना-देना नहीं', विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

Karnataka CM Statement On Stampede: 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पर भगदड़ मच गई जब RCB की IPL जीत का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए थे.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Karnataka Chief Minister
Courtesy: social media

Karnataka CM Statement On Stampede: 4 जून को बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न मनाया जा रहा था. बड़ी संख्या में लोग इस मौके पर पहुंचे थे. तभी गेट के पास अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से पूरे राज्य में दुख और गुस्सा फैल गया.

इस हादसे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दी. उन्होंने कहा, 'यह घटना क्रिकेट स्टेडियम में हुई है, इसका मेरी सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. मैं खुद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं था.'

CM ने बताई भगदड़ की वजह 

मुख्यमंत्री ने यह भी माना कि हादसा बहुत दुखद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने बताया कि 'जबसे मैं मुख्यमंत्री बना हूं, ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना हुई है. इसलिए हमने कार्रवाई की है.'

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनके राजनीतिक सचिव के. गोविंदराज को हटा दिया गया है और सिर्फ पुलिस कमिश्नर ही नहीं, बल्कि पांच और अधिकारियों को भी सस्पेंड किया गया है.

'मौत की खबर मुझे देर से मिली' – CM का दावा

सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि उन्हें मौतों की जानकारी देर से मिली. 'अस्पताल में 3:50 बजे मौत की खबर आई, लेकिन मुझे इसकी जानकारी 5:45 बजे मिली. उससे पहले मुझे यह नहीं पता था कि भगदड़ में किसी की मौत हुई है.'

विपक्ष का हमला, CM से इस्तीफे की मांग

इस हादसे के बाद बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों को ₹25 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया गया है.