menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में महिलाओं की अंडरवियर चुराने के बाद पहनकर फोटो लेता था ये शख्स, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

बेंगलुरु में 23 वर्षीय युवक को महिलाओं की अंडरवियर चोरी कर पहनने और फोटो लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से अंतर्वस्त्र और कई तस्वीरें बरामद हुई हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
बेंगलुरु में महिलाओं की अंडरवियर चुराने के बाद पहनकर फोटो लेता था ये शख्स,  पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
Courtesy: @dpkBopanna x account

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक पर महिलाओं की अंडरवियर चोरी करने, उन्हें पहनने और फिर उसी हालत में अपनी तस्वीरें लेने का आरोप लगा है. यह मामला बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी डिविजन के हेब्बगौड़ी पुलिस थाना क्षेत्र का है.

पुलिस ने इस मामले में 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान केरल निवासी अमल एन अजी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी आवासीय इमारतों की छतों और घरों के आंगन में सूखने के लिए रखे गए महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुरा लेता था. इन चोरी किए गए कपड़ों को वह खुद पहनता था और फिर अपनी तस्वीरें लेता था.

यह मामला कब आया सामने?

यह मामला तब सामने आया जब विद्यानगर इलाके में लगातार महिलाओं की अंडरवियर चोरी होने की शिकायतें मिलने लगीं. इस घटना की सूचना मिलने पर होयसला गश्ती अधिकारियों ने इलाके का निरीक्षण भी किया. पुलिस ने आसपास लगे वहां सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी. उसी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जांच के दौरान क्या मिला?

जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं. इन तस्वीरों में आरोपी महिलाओं के अंतर्वस्त्र पहने हुए नजर आ रहा है. इसके अलावा आरोपी के निवास स्थान की तलाशी के दौरान महिलाओं के अंतर्वस्त्रों का एक संग्रह भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303 उपधारा 2, 329 उपधारा 4 और धारा 79 के तहत स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह ऐसी हरकतें क्यों कर रहा था. जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित है या किसी खतरनाक सिंड्रोम का शिकार है.

जांच में पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने ऐसी वारदातें और किन किन इलाकों में की हैं. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के लोगों में डर और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है.