menu-icon
India Daily

'यह OYO रूम नहीं है...' कपल की अश्लील हरकतों से परेशान हुआ ऑटो ड्राइवर, लगाया खास साइनबोर्ड

टेक सिटी बेंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा चालक ने यात्रियों के लिए कुछ अनोखे और मजेदार नियम बनाए हैं. चालक ने अपने वाहन में एक साइन बोर्ड लगाया है, जिसमें उन नियमों को अंगेजी भाषा में लिखा है. जिसके चलते ऑटो चालक इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Anuj
signboard

बेंगलुरु: टेक सिटी बेंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा चालक ने यात्रियों के लिए कुछ अनोखे और मजेदार नियम बनाए हैं. चालक ने अपने वाहन में एक साइन बोर्ड लगाया है, जिसमें उन नियमों को अंगेजी भाषा में लिखा है. जिसके चलते ऑटो चालक इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

चालक ने ऑटो में लगाया साइन बोर्ड

ऑटो चालक ने अपने वाहन में एक साइन बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा हुआ है- No  Kissing,  No Hugging, No Smoking... यह Oyo रूम नहीं है... चालक के इन नियमों को देखकर अक्सर यात्री मुस्कुरा देते हैं. इसके अलावा उस बोर्ड पर यह भी लिखा है कि 'बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें'. 

ऑटो चालक ने बनाए नए नियम

ऑटो चालक के अनुसार, उसने ये नियम इसलिए लगाए हैं क्योंकि आजकल कई युवा ऑटो में सफर करते समय ऐसी हरकतें करते हैं, जो उसे बिल्कुल सभ्य नहीं लगती. आज के लड़के-लड़कियों में बड़ों की इज्जत करने की आदत कम हो गई है. कई युवाओं के पास पैसे तो बहुत होते हैं, लेकिन घर में उन्हें शिष्टाचार नहीं सिखाया जाता. इसलिए वे सार्वजनिक जगहों पर भी मनमानी करते हैं.

'एक-दूसरे को गले लगाते हैं'

चालक बताता है कि कुछ यात्री ऑटो में बैठकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं, चूमते हैं या फिर आपत्तिजनक वीडियो देखते हैं, जो उसे असहज महसूस कराता है. कई बार उसे ऐसे व्यवहार के कारण उन्हें समझाना भी पड़ता है. कुछ यात्री सिगरेट पीने लगते हैं और जब वह मना करता है, तो उल्टा उसी से बहस करने लगते हैं. वे कहते हैं- 'आप अपना काम करो, गाड़ी चलाओ.' चालक का कहना है कि सिगरेट की चिंगारी से सीट जल सकती है और नुकसान उसे ही उठाना पड़ सकता है. इसलिए यह नियम उसने अपनी सुरक्षा और परेशानी से बचने के लिए लगाया है.

चालकों से अभद्र व्यवहार की घटनाएं बढ़ी
 
जब भी कॉलेज के छात्र या युवा कुछ गलत करते हैं, तो वह तुरंत उन्हें रोकता है और बोर्ड की तरफ इशारा करता है. इससे वह बहस करने से भी बच जाता है और यात्री भी समझ जाते हैं कि क्या सही है और क्या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में ऑटो और कैब ड्राइवर अक्सर यात्रियों के खराब व्यवहार से परेशान रहते हैं.

कई लोग सफर के दौरान सिगरेट पीते हैं, गुटखा खाते हैं या ड्राइवरों से बदतमीजी करते हैं. इसलिए अब शहर के कई ऑटो चालक अपने-अपने नियम बना रहे हैं और उन्हें साइन बोर्ड के रूप में गाड़ी में लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले एक कैब ड्राइवर द्वारा लगाए गए 6 नियमों वाला बोर्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.