गुवाहटी: साउथ अफ्रीका ने भारत का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. WTC अंक तालिका में भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से पिछड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
South Africa win the 2nd Test by 408 runs.
— BCCI (@BCCI) November 26, 2025
They also clinch the #INDvSA Test Series by 2-0.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NBSFW4xtxP
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दोनों ही टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 408 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. 549 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मात्र 140 रन ही बना पाई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार रही.
Impeccable South Africa continue their #WTC27 rise with a historic series win in India 👊#INDvSAhttps://t.co/xicjTUei8j
— ICC (@ICC) November 26, 2025
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस हार का सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका पर पड़ा है, जहां भारतीय टीम की स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर मजबूती से काबिज है. आइए जानते हैं गुवाहाटी टेस्ट के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं.
सबसे पहले बात करते हैं टॉप टीमों की. ताजा WTC अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. टीम ने इस चक्र में अब तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. यानी उनका PCT (अंक प्रतिशत) अभी 100% चल रहा है. दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका का कब्जा है, जिसने चार में से तीन मैच जीते हैं और एक में हार मिली है. उनका PCT इस समय 75% है.
वहीं, तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका ने अबतक तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें एक जीता है और एक ड्रॉ रहा है. श्रीलंका का PCT 66.67% है. चौथे स्थान पर है पाकिस्तान, जिसने दो मैच खेले हैं- एक जीत और एक हार के साथ उसका PCT 50% है.
अब बात भारत की करें, तो हालात अच्छे नहीं हैं. गुवाहाटी टेस्ट से पहले भारत अंक तालिका में चौथे नंबर पर था, लेकिन इस हार के बाद टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई. भारत ने इस WTC चक्र में अब तक 9 मैच खेले हैं। इनमें से 4 जीते, 4 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा है. इस मैच से पहले भारत का PCT 54.17% था, जो अब गिरकर 48.15% रह गया है.
हालांकि, भारतीय टीम के लिए एक राहत की बात है कि आने वाले समय में भारत को तुरंत कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है. इसका मतलब ये है कि हार का सिलसिला फिलहाल रुकेगा और भारत की स्थिति अंक तालिका में अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर अन्य टीमें हारती हैं या खराब खेलती हैं, तो भारत के लिए दोबारा टॉप-4 में वापसी करना आसान हो सकता है. इस हार ने भारत की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है, लेकिन टूर्नामेंट अभी बाकी है और भविष्य में टीम इंडिया वापसी कर सकती है.