menu-icon
India Daily

शिवरात्रि की रात सो रही पत्नी को पति ने लगाया था पारे का इंजेक्शन, 9 महीने बाद जिंदगी की जंग हार गई महिला

बेंगलुरु के अटिबेले इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां विद्या नाम की महिला की मौत हो गई, जो पिछले नौ महीनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थी. आरोप है कि उसके पति बसवराज ने पारा इंजेक्शन देकर महिला को जान से मारने का प्रयास किया था.

auth-image
Edited By: Anuj
Husband Injects Mercury into Wife

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के अटिबेले इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां विद्या नाम की महिला की मौत हो गई, जो पिछले नौ महीनों से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही थी. आरोप है कि उसके पति बसवराज ने मरक्यूरी वाला इंजेक्शन देकर महिला को जान से मारने का प्रयास किया था. अब इस दिलदहला देने वाली घटना को घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास के गंभीर मामले के रूप में देखा जा रहा है.

पति ने लगाया पारा इंजेक्शन

विद्या ने अपने बयान में बताया था कि बसवराज और उसकी शादी 18 मई 2025 को हुई थी.  शादी के बाद से ही उसके साथ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू हो गया था. पति और ससुर अक्सर उसे अपमानित करते थे. पति उसे पागल कहकर बुलाता और कई बार घर में बंद कर देता था. उसे रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने की अनुमति नहीं दी जाती थी. बसवराज और विद्या का एक 4 वर्ष का बच्चा भी है.

अचानक तेज दर्द महसूस हुआ

विद्या के अनुसार, इसी साल शिवरात्रि की रात वह सो रही थी. अगले दिन शाम को उसे अचानक तेज दर्द महसूस हुआ. उसे अपने दाहिने पैर में इंजेक्शन दिए जाने का एहसास हुआ. जब स्थिति गंभीर हो गई, तो उसने 7 मार्च को अटिबेले सरकारी अस्पताल में इलाज कराना शुरू किया. जहां से उसे ऑक्सफोर्ड अस्पताल भेजा गया. जांच में उसके शरीर में पारा पाया गया. डॉक्टरों ने पैर की सर्जरी की और लैब रिपोर्ट में पारा की पुष्टि हुई.

जिंदगी की जंग हार गई

विद्या को इसके बाद विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पारा पूरे शरीर में फैल गया था, जिसके कारण उसके अंग कमजोर हो गए और किडनी को भी नुकसान हुआ. उसे डायलिसिस पर रखा गया, लेकिन उसकी हालत लगातार गंभीर बनी रही. लंबे इलाज के बावजूद नवंबर माह में विद्या जिंदगी की जंग हार गई.

मामले की जांच शुरू

विद्या ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया था कि उसके पति बसवराज ने अपने पिता मारिस्वामचारी की मदद से उसे पारा इंजेक्ट किया. इस गंभीर मामले में स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.