menu-icon
India Daily

WPL 2026 के लिए BCCI ने शेड्यूल का किया ऐलान, इन दो शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस बार पूरा टूर्नामेंट दो शहरों में खेला जाएगा और इसके तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.

WPL Trophy
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का पूरा शेड्यूल और वेन्यू घोषित कर दिया है. यह टूर्नामेंट 9 जनवरी 2026 से शुरू होकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगा. 

इस बार मैच सिर्फ दो शहरों नवी मुंबई और वडोदरा में ही खेले जाएंगे. बता दें कि इससे पहले 2025 का सीजन हिट रहा था और उस बार 4 शहरों में मुकाबले खेले गए थे. हालांकि, इस बार सिर्फ दो शहरों में करवाने का फैसला लिया गया है.

दो शहरों में होगा पूरा सीजन

WPL के चेयरमैन जयेश जॉर्ज ने 27 नवंबर को नई दिल्ली में हुए मेगा ऑक्शन के दौरान यह घोषणा की. पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार लीग होम-एंड-अवे फॉर्मेट में होगी लेकिन BCCI ने अभी ज्यादा शहरों को शामिल करने के बजाय सिर्फ दो वेन्यू पर ही टूर्नामेंट कराने का फैसला लिया है.

इस बार भी का मॉडल भी पिछले सीजन की तरह ही रहेगा. शुरुआती मैच नवी मुंबई में होंगे फिर टूर्नामेंट का आखिरी हिस्सा जिसमें फाइनल भी शामिल है, वडोदरा में खेला जाएगा. खास बात यह है कि टूर्नामेंट की शुरुआत उसी मैदान से होगी जहां हाल ही में भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल जीतकर पहली बार विश्व खिताब अपने नाम किया था.

पिछले सीजन से तुलना

पिछले साल यानी WPL 2025 में चार शहरों बेंगलुरु, लखनऊ, मुंबई और वडोदरा में मैच हुए थे. उस बार फाइनल मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीती थी.

2026 की शुरुआत महिला क्रिकेट के लिए शानदार

नए साल 2026 में भारत में लगातार दो बड़े टूर्नामेंट होने जा रहे हैं. WPL खत्म होने के ठीक बाद यानी 7 फरवरी से पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा, जिसमें भारत के साथ श्रीलंका सह-मेजबान होगा. उस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा.

महिला क्रिकेट के फैंस के लिए यह साल बेहद खास रहने वाला है. WPL 2026 में एक बार फिर दुनिया की बेस्ट महिला क्रिकेटर भारत की सरजमीं पर धमाकेदार प्रदर्शन करेंगी. टिकट और पूरा मैच शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.