menu-icon
India Daily

दिल्ली में शख्स ने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर, कार में लाश छोड़कर घर चला गए सोने, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 44 वर्षीय महिला की कथित तौर पर शराब के नशे में धुत उसके ही साथी ने हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, दोनों बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.

auth-image
Edited By: Anuj
44-year-old woman strangled to death in Delhi

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 44 वर्षीय महिला की कथित तौर पर शराब के नशे में धुत उसके ही साथी ने हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, दोनों बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा.
 
पैसों को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, मृतका और आरोपी वीरेंद्र पिछले दो साल से साथ रह रहे थे. महिला के पास पालम में एक घर था, जिसे उन्होंने बेच दिया था. इन पैसों से वीरेंद्र ने हाल ही में छावला में तीन मंजिला घर खरीदा था. पुलिस ने बताया कि बिक्री से मिले 21 लाख रुपये अक्सर दोनों के बीच विवाद का कारण बनते थे. 25 और 26 नवंबर की रात दोनों शराब पी रहे थे, तभी झगड़ा हुआ और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

अपनी कोहनी से गला घोंट दिया

झगड़े के दौरान वीरेंद्र ने महिला को कथित तौर पर बिस्तर पर पटका और अपनी कोहनी से गला घोंट दिया. हत्या के बाद उसने अपने दो दोस्तों को बुलाया, जिन्होंने शव को कार तक ले जाने में मदद की. इसके बाद दोनों दोस्त वहां से चले गए. वीरेंद्र ने शव को गाड़ी में रखकर उसे कहीं ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन नशे की हालत में वह लगभग 100 मीटर ही जा सका और फिर घर लौट आया. आरोपी शव को कार में छोड़कर ऊपर चला गया और दोबारा शराब पीने लगा और आखिरकार सो गया.

पड़ोसी ने पुलिस को दी सूचना

अगली सुबह करीब 9 बजे एक पड़ोसी ने कार में पड़े शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वीरेंद्र सो रहा था.

वहीं, पुलिस ने आरोपी के दोनों साथियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैसों को लेकर मृतका और आरोपी के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रह था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में अन्य व्यक्ति का हाथ तो नहीं है.