menu-icon
India Daily

कॉलेज में दिखेगी एल्विश यादव की राजनीति और रोमांस, 'औकात के बाहर' का ट्रेलर आउट

'औकात के बाहर' में एल्विश के साथ कई नए और कुछ जाने-पहचाने चेहरे भी नजर आएंगे. डायरेक्शन राघव शर्मा ने किया है और प्रोडक्शन रश एंटरटेनमेंट का है. 3 दिसंबर 2025 को आप Amazon MX Player पर इस सीरीज को फ्री में देख सकते हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
कॉलेज में दिखेगी एल्विश यादव की राजनीति और रोमांस, 'औकात के बाहर' का ट्रेलर आउट
Courtesy: X

यूट्यूबर से बिग बॉस विनर और अब एक्टर बन चुके एल्विश यादव ने आखिरकार एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख दिया है. उनकी डेब्यू वेब सीरीज 'औकात के बाहर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और इसे देखते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है.सिर्फ 2 मिनट के ट्रेलर में एल्विश ने ऐसा दम दिखाया है कि लोग कह रहे हैं- 'भाई एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुआ था.'

सीरीज की कहानी एक कॉलेज कैंपस के इर्द-गिर्द घूमती है जहां स्टूडेंट पॉलिटिक्स, धांधली, दोस्ती, दुश्मनी और खूब सारा रोमांस है. एल्विश यहां एक बिंदास, बेबाक और थोड़ा बागी कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं जो अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकता है.

कॉलेज में दिखेगी एल्विश यादव की राजनीति और रोमांस

ट्रेलर में कॉलेज इलेक्शन की गंदी राजनीति, मारधाड़, जोरदार डायलॉगबाजी और हल्का-फुल्का रोमांस सब कुछ है. एल्विश का अंदाज बिल्कुल देसी और स्वैग भरा है, जो उनके यूट्यूब वाले अवतार से बिल्कुल अलग नहीं लग रहा, बस अब वो कैमरे के सामने प्रोफेशनल तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं. ट्रेलर में एल्विश के कुछ डायलॉग तो पहले से ही वायरल हो चुके हैं, जैसे- 'औकात में रहो, वरना औकात दिखा देंगे!', 'कॉलेज है मेरा, नियम बनाऊंगा मैं!'

फैंस कमेंट कर रहे हैं कि ये डायलॉग सुनकर रोंगटे खड़े हो गए. कई लोग तो कह रहे हैं कि ये सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' और 'कॉलेज रोमांस' को टक्कर देगी, लेकिन एल्विश के देसी तड़के के साथ. एल्विश यादव का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 

हरियाणा के एक छोटे से गांव से निकलकर पहले यूट्यूब पर 'सिस्टम' को रोज गाली देना, फिर बिग बॉस OTT 2 जीतना, उसके बाद विवादों में रहना और अब अमेज़न MX Player पर अपनी पहली सीरीज लाना- ये लड़का सचमुच रुकने वाला नहीं है.