menu-icon
India Daily

बदमाशों की दबंगई, अवैध बर्थडे बैनर हटाने पर बेरहमी से की सरकारी कर्मचारी की पिटाई; बैट और बीयर बोतल से किया वार

कर्नाटका के हावेरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी कर्मचारियों पर एक बर्थडे बैनर हटाने को लेकर जानलेवा हमला किया गया. 5 जून को हावेरी सिटी म्यूनिसिपल काउंसिल के अधिकारी रंगप्पा सी. हरकल ने अवैध बर्थडे बैनर को हटाया, जो एक आरोपी शंतु द्वारा लगाया गया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka News
Courtesy: Social Media

Karnataka News: कर्नाटका के हावेरी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी कर्मचारियों पर एक बर्थडे बैनर हटाने को लेकर जानलेवा हमला किया गया. 5 जून को हावेरी सिटी म्यूनिसिपल काउंसिल के अधिकारी रंगप्पा सी. हरकल ने अवैध बर्थडे बैनर को हटाया, जो एक आरोपी शंतु द्वारा लगाया गया था. इस कार्रवाई के बाद शंतु की सहयोगी आक्शता सी.के. ने रंगप्पा को फोन करके गाली-गलौच की.

हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. दिन के अंत में छह आरोपियों ने हथियारों के साथ म्यूनिसिपल ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों पर हमला कर दिया. इसमें दो ठेकेदार कर्मचारी, पीरप्पा शिराबादगी और कांतेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जब उन पर स्कूटर की हैंडल से हमला किया गया. आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी दी. शिराबादगी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.

7 जून और बढ़ा विवाद

इसके बाद 7 जून को यह विवाद और बढ़ गया, जब लगभग 10 लोग, जिनमें आक्शता सी.के. भी शामिल थीं, हथियारों के साथ बार में घुसकर एक अन्य कर्मचारी, राजू पर हमला कर दिया. एक वायरल वीडियो में देखा गया कि आरोपियों ने क्रिकेट बैट से राजू के सिर पर वार किया और उसे बियर की बोतल से भी मारा. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है.

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

पुलिस ने सात आरोपियों की पहचान की है, जिनके नाम शंतप्पा, अर्जुन, प्रथम, फक्किरेश कोरवार, मुकेश, प्रज्वल और गणेश बताए जा रहे हैं.