menu-icon
India Daily

Bengaluru Stampede: 'अब मुझे कहीं और नहीं...', बेटे की कब्र से लिपटकर रोने लगा पिता, Video देख आंखें हो जाएंगे नम

Bengaluru stampede Case: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक भागदड़ हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद अब कर्नाटक के हासन जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bengaluru Stampede
Courtesy: X

Bengaluru stampede Case: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक भागदड़ हादसे में 11 लोगों की मौत के बाद अब कर्नाटक के हासन जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बीटी लक्ष्मण, जो कि भुमिक लक्ष्मण के पिता हैं, अपने 21 साल के बेटे की मौत पर बिलखते हुए दिखाई दे रहे हैं. भुमिक उन 11 मृतकों में से एक थे, जिनकी मौत उस स्टैम्पेड में हुई थी, जो आईपीएल चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हुआ था.

वीडियो में, लक्ष्मण जी अपने बेटे के कब्र के पास रोते हुए कहते हैं, 'अब मुझे कहीं और नहीं जाना है, मुझे यहां ही रहना है.' वे इस हालत में दिखाई दे रहे हैं, जैसे वह अपने बेटे के बिना जीने की सोच भी नहीं पा रहे. लक्ष्मण जी का दिल तोड़ देने वाला दृश्य उनके बेटे की मौत के दुख को बयान कर रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

'जिस जमीन को मैंने...'

यह हादसा बुधवार को हुआ, जब लगभग 50 लोग इस भीड़ में घायल हो गए थे. कार्यक्रम जो कि विधान सौधा के बाहर आयोजित किया गया था, अराजक भीड़ के कारण हादसे में बदल गया. मरने वालों में तीन किशोर और 20 से 35 साल तक के कई युवक शामिल थे. लक्ष्मण जी का कहना है, 'जिस जमीन को मैंने उसके लिए खरीदी थी, आज उसी पर उसके स्मारक का निर्माण हुआ है.' उन्होंने यह भी कहा, 'मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी के साथ न हो. कोई भी पिता उस दर्द से न गुजरे'.

BJP ने साधा निशाना 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया जताई है. राज्य सरकार पर आरोप लगते हुए बीजेपी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को भी निशाना बनाया है. पार्टी ने ट्वीट किया, 'अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सही प्रबंध किया होता, तो आज 11 परिवारों को आंसू न बहाने पड़ते. क्या इन नेताओं को इस पिता की पीड़ा समझ में आएगी?' 

राज्य सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर समेत पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. शुक्रवार को कर्नाटक सरकार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव, के गोविंदराज को भी बर्खास्त कर दिया और राज्य खुफिया विभाग के प्रमुख को हटा दिया है.