बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने Reddit पर अपने ऑटो राइड के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने सवारी के दौरान इंस्टाग्राम स्क्रॉल करने के लिए गाड़ी धीमी कर दी. यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और इसने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह अपने ऑफिस के लिए रोजाना की तरह एक ऑटो से जा रहे थे. यह सफर सामान्यतः 10 मिनट का होता है, लेकिन इस बार ऑटो ड्राइवर का मोबाइल के प्रति लगाव उनकी परेशानी का कारण बना. उन्होंने लिखा, “ऑटो में बैठते ही ड्राइवर ने मैप पर एक नजर डाली, फिर उसे बंद कर दिया और तुरंत इंस्टाग्राम खोल लिया. वह एक हाथ से गाड़ी चला रहा था और दूसरे हाथ से मोबाइल चला रहा था.”
स्थिति तब और खराब हो गई जब ड्राइवर ने अभिनेत्री श्रीलीला की इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलने के लिए बीच सड़क पर ऑटो धीमा कर दिया. यूजर ने लिखा, “मुझे गुस्सा आ गया और मैं खुद को बिल्कुल असहाय महसूस कर रहा था. एक अहम कॉल के लिए मुझे ऑफिस जल्दी पहुंचना था, लेकिन वह लापरवाही कर रहा था.”
इस पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो बेहद गैर-जिम्मेदाराना हरकत है. बीच सड़क पर सेलिब्रिटी की प्रोफाइल स्क्रॉल करने के लिए गाड़ी धीमी करना खतरनाक है.” वहीं, कुछ यूजर्स ने यात्री से सवाल भी पूछे कि क्या उन्होंने ड्राइवर को इसकी शिकायत की या उसे जल्दी चलने को कहा.
अन्य यूजर्स का भी कहना है कि यह समस्या सिर्फ ऑटो ड्राइवर्स का ही बल्कि लगभग सबका हीं है. एक यूजर ने लिखा, “सड़क पर चल रहे ज्यादातर टू-व्हीलर ड्राइवर फोन पर ही नजर गड़ाए रहते हैं. कुछ लोगों ने सख्त नियमों की मांग की, जैसे कि ड्राइवर्स को ‘फ्लाइट मोड’ में मोबाइल रखने का सुझाव दिया गया.
इस घटना ने एक बार फिर इस बात पर रोशनी डाली है कि किस तरह से मोबाइल का उपयोग वाहन चलाते समय आम हो चुका है, जो सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बनता जा रहा है.